दिल्ली में 2025 के चुनाव से पहले होगी यमुना की सफाई बैठक में बोले- CM केजरीवाल
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने नजफगढ़ ड्रेन की सफाई लेकर शुक्रवार को गठित उच्च अधिकारियों की कमेटी के साथ समीक्षा बैठक की थी, इस बैठक में उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों से प्रोजेक्ट के विषय में जानकारी ली साथ ही यह भी कहा कि यमुना को प्रदूषण मुक्त बनाना दिल्ली सरकार की प्राथमिकता है, इसलिए दिल्ली सरकार यमुना नदी की सफाई कराने के लिए युद्धस्तर पर काम कर रही है।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि 2025 के चुनाव से पहले यमुना नदी की सफाई हो जायेगी। इसे लेकर दिल्ली सरकार तेजी से काम कर रही है।
नजफगढ़ ड्रेन की सफाई को लेकर हुए बैठक में अधिकारियों ने बताया कि पहले चरण में नाले से 10 लाख क्यूबिक मीटर गाद निकालने का काम किया जा रहा है और इस सफाई के बाद नाले का प्रवाह बेहतर होगा और पानी नहीं रुकेगा जिस कारण मच्छर जनित बीमारी भी नहीं होगी। यह कार्य मानसून से पहले पूरा हो जाएगा।
बनेगी दो-दो लेन के 59 किमी सड़क, लोगों को होगा फायदा :
दिल्ली के नजफगढ़ में नाले के दोनों ओर छावला से बसईदारापुर के बीच दो-दो लेन के 59 किमी सड़क बनाने के परियोजना पर भी इस बैठक में समीक्षा की गई हैं। डिस्कशन फेज में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दी जा चुकी है।
यह प्रोजेक्ट लगभग 616 करोड़ रुपये का हैं, इस प्रोजेक्ट से नजफगढ़, द्वारका, पंजाबी बाग, पश्चिम विहार, विकासपुरी, जनकपुरी, निलोठी, बापरोला, ककरोला, उत्तम नगर, छावला सहित क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा।
बनेगा पर्यटन स्थल
_दिल्ली में वन विभाग पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए हरितमा कांप्लेक्स नेचर इंटरप्रेटेशन सेंटर बना रही है।
_विपिन गार्डन और ककरोला स्थित बायो-डाइवर्सिटी पार्क के पुनर्विकास का कार्य किया जाएगा।
_पर्यटन विभाग द्वारा भी नजफ़गढ़ नाले में जल परिवहन के साधन विकसित किए जा रहे है।
__पर्यटन विभाग द्वारा इसे बोटिंग के लिए भी विकसित किया जाएगा।
_27 किमी की इस सड़क के साथ यहां पैदल चलने वालों के लिए शानदार ट्रैक और साइकिल ट्रैक का निर्माण भी किया जाएगा।
43 करोड़ से बनेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स, होंगे खेल के यह ग्राउंड और कोर्ट
दिल्ली सरकार ककरोला में 10 एकड़ की भूमि पर 43 करोड़ रुपये की लागत से स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का निर्माण करा रही हैं, इस स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में बास्केट बल कोर्ट, फुटबॉल और क्रिकेट का ग्राउंड, बैडमिंटन कोर्ट, स्विमिंग पूल और जॉगिंग ट्रैक बनाए जाएंगे।
यमुना साफ़ करने को लेकर मुख्यमंत्री @ArvindKejriwal जी द्वारा शुरू की गई कई योजनाओं का असर अब दिखने लगा है.
— Manish Sisodia (@msisodia) January 28, 2023
नज़फ़गढ़ नाले की सफ़ाई भी तेज़ हुई है और इसमें डलने वाले सीवर के पानी की सफ़ाई की योजनाएँ भी अब असर दिखाने लगीं हैं. pic.twitter.com/foFVkvfGIt