techno phantom X2

Tecno ने लॉंच किया DSLR जैसे कैमरा वाला स्मार्टफोन, vivo को देगा सीधी टक्कर

techno phantom X2: चाइनीज कंपनी टेक्नो द्वारा स्मार्टफोन मार्केट में आया नया स्मार्टफोन चाइनीस टेप कंपनी टेक्नो ने हाल ही में techno phantom X2 series लॉन्च की हैं। इस सीरीज के स्मार्ट फोन में कैमरा डीएसएलआर के जैसे बाहर निकल कर आ जाता है। पोर्ट्रेट कैमरा की वजह से आप आसानी से ज़ूम कर कर फोटो खींच सकते हैं जो काफी क्लियर क्वालिटी में आएंगे।

चाइनीस कंपनी टेक्नो अपनी इस नई सीरीज से एप्पल और दुनिया के बेहतरीन स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर देने जा रही है। टेक्नो कंपनी द्वारा दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन लॉन्च किया जा रहा है जिसमें DSLR की तरह पोर्ट्रेट कैमरा देखने को मिलेगा।

techno phantom X2

DSLR लेंस की तरह टेक्नो के इस स्मार्टफोन में भी कैमरा बाहर निकल कर आता है। टेक्नो ने अपनी इस techno phantom X2 series के 2 स्मार्टफोन दुबई के बाजार में पेश किए है। इन 2 स्मार्टफोन का नाम techno phantom X2 और techno phantom X2 pro रखा गया हैं। स्मार्टफोन को 9000 चिपसेट और मीडिया टेक के नए dimensity साथ दुबई के मार्केट में उतारा गया है।

द्वारा लांच किए गए स्मार्टफोन का हाईलाइट पॉइंट कैमरा हैं, इसकी मदद से टेक्नो यूजर्स को पोट्रेट फोटो खींचने में काफी मदद मिलती है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि techno phantom X2 series टेक्नो की पुरानी techno phantom X किस सक्सेसर है जिसे भारत में ₹26000 की शुरुआती कीमत के साथ देखने को मिला था।

techno phantom X2 Features and specifications

Techno की नई सीरीज को सबसे पहले सऊदी अरब में लांच किया गया , महीने के आखिरी तक टेक्नो कंपनी अपनी इस सीरीज को भारत समेत अन्य कई देशों में भी इस सीरीज को लांच कर सकती हैं। कंपनी ने techno phantom X2 स्मार्टफोन को दो कलर वैरीअंट में उपलब्ध कराया है पहला मूनलाइट सिल्वर और दूसरा स्टारडस्ट ग्रे। वही इस सीरीज के दूसरे स्मार्टफोन की बात करे तो techno phantom X2 pro 5G को मार्स ऑरेंज और स्टारडस्ट ग्रे के कलर वेरिएंट में उतारा है।

techno phantom X2 Price

Techno phantom के नए स्मार्टफोन की कीमतों की बात करें तो 8GB +256GB के वेरिएंट की कीमत 932 डॉलर X2 pro 5G के लिए रखी गई है। वही बात करें X2 5G की तो सेम वेरिएंट में इस स्मार्टफोन की कीमत 719 डॉलर है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment