रूस और यूक्रेन के बीच में विवाद पहले से ज्यादा गहरा हो गया है और और उसके द्वारा हमले के ऐलान के साथ ही लगभग दुनिया भर की अर्थव्यवस्था में भी हिल गई. भारतीय शेयर मार्केट भी इससे अछूता नहीं रहा और देखते ही देखते सेंसेक्स 4.72% गिर गया.
भारत में मुख्य तौर पर बैठेंगे खाद्य तेल में सूरजमुखी के तेल के दाम.
भारत में खाद्य तेलों में सूरजमुखी एक विशिष्ट स्थान रखता है और इसके दाम यूक्रेन संकट को देखते हुए आने वाले समय में बहुत तेजी से बढ़ सकता है. भारत अपनी जरूरत के सूरजमुखी तेल का 74% आयात यूक्रेन से करता है.
रूस के द्वारा यूक्रेन पर हमले के साथ ही आयात निर्यात भी चरमर आने की पूरी संभावना है जिसके वजह से भारत में इसके दाम बढ़ेंगे.
हालांकि ध्यान रखें कि कीमतों के बढ़ोतरी होने के डर के वजह से लोगों का जरूरत से ज्यादा खरीद कर स्टॉक करना भी देश में कीमतें बढ़ने जैसी संकटों को बढ़ावा देता है.