Revamp Moto Buddie 25 EV

Revamp Moto Buddie 25 EV हुआ बेस्ट फिचर्स के साथ लॉंच

Revamp Moto Buddie 25 EV: RM कंपनी ने हाल ही मे अपना एक इलेक्ट्रिक स्कूटर लोगों की सुविधाओं के लिए पेश किया है इस स्कूटर का नाम Buddie 25 EV है। इस स्कूटर में एवं मोटो कंपनी ने 58 v के साथ 25Ah का लिथियम आयन बैट्री पैक दिया है। कंपनी द्वारा पेश किए गए इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए भव्य दावा कर रही है कि यह सिंगल फुल चार्ज करने पर 70 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकता है वही बात करें इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की स्पीड चाहिए तो यह अधिकतम 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल सकता है।

Revamp Moto Buddie 25 EV

भारत में महाराष्ट्र के नासिक में अपना स्टार्टअप खोलने वाली रिवैंप मोटो कंपनी ने अपनी पहला ईवी नासिक में पेश किया है। इसी वर्ष ऊभरी रिवैंप मोटो कंपनी ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजारों में बिक्री के लिए लांच कर दिया है। स्कूटर की वर्तमान कीमत ₹6000 के लगभग है मात्र 999 की जमा राशि देकर भी बुक कर सकते हैं। रिवैंप मोटो द्वारा हाल ही में लॉन्च किए गए RM Buddie 25 EV को आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं।

Range of Revamp Moto Buddie 25

RM Buddie 25 EV जो हाल ही में भारतीय बाजारों में देखने को मिली है इसके अंदर आपको 25 इंच की लिथियम आयन कब बैटरी पैक देखने को मिलेगा। नासिक में अपना स्टार्टअप चालू करने वाली इस कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर यह दावा करा है कि एक बार चार्ज करने के बाद 70 किलोमीटर तक की दूरी आसानी से तय कर सकता है। नहीं ये स्कूटर लेने के लिए आपको किसी प्रकार के लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी क्योंकि स्कूटर की अधिकतम स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है जिसके लिए जिसकी वजह से आपको किसी भी तरह के रजिस्ट्रेशन के लिए कोई भी लाइसेंस की आवश्यकता नहीं होगी।

Delivery of Revamp Moto Buddie 25

Revamp Moto कंपनी द्वारा हाल ही में लांच किए गए अपने नए स्कूटर को इन हाउस बनाने का दावा कंपनी द्वारा किया जा रहा है। इसी के साथ ग्राहकों को कम पैसों में स्कूटर प्रदान कराने के लिए कंपनी कई अलग-अलग फाइनेंसिंग पार्टनरों के माध्यम से नो कॉस्ट ईएमआई और इंस्टेंट लोन जैसे फाइनेंस ऑफर के लिए मुलाकात कर रही है। RM Buddie 25 EV की डिलीवरी की बात करें तो यह वर्ष 2023 के अप्रैल माह में इसकी डिलीवरी चालू होने की संभावना जताई जा रही है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment