राजधानी दिल्ली में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार रविवार और सोमवार को हल्की यात्री आज बारिश हो सकती हैं. मौसम विभाग ने बताया है कि दिन भर बादल छाए रहेंगे और देर शाम या रात होते-होते बरसात होती रहेगी.

साफ है हवा लीजिए सास.

प्रदूषण बोर्ड के अनुसार अभी दिल्ली की हवाएं बिल्कुल साफ है और पिछले कई दिनों से यह क्रम लगातार चल रहा है और साथ ही साथ अगले कुछ दिन भी यह प्रदूषण मुक्त हवाओं का दौर जारी रहेगा. अफसर प्रदूषित हवा के नाम पर बदनाम दिल्ली में अभी साफ हवा में सांस लेने के लिए भरपूर मौका है.

कैसा रहेगा गर्मी?

बात करें तापमान की तो दिल्ली में तापमान 87 डिग्री से 35 डिग्री के बीच में रहेगा जिससे लोगों को सामान्य मौसम का अनुभव होगा.

Lov Singh

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे lov@gulfhindi.com पर

Leave a comment

Cancel reply