दूल्हे के DJ बजवाने पर भड़कर काजी ने निकाह पढ़ाने से किया इनकार

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में एक अजीबो-गरीब वाकया हुआ है, निकाह में दूल्हा DJ लेकर दुल्हन के घर पहुँचा, तो काजी भड़क गए.

दूल्हे के DJ बजवाने के कारण उसकी शामत आ गई, क्यूँकि डीजे को लेकर काजी इतने नाराज हुए कि उन्होंने निकाह पढ़ाने से ही इनकार कर दिया था। दूल्हा DJ को मस्जिद के करीब तक ले गया था, जिसे देख काजी साहब बिखर गए और उन्होंने निकाह पढ़ाने से मना कर दिया था।

निकाह के लिए यह शर्त रखी काजी ने 

उन्होंने कहा कि निकाह में DJ नहीं बजाना चाहिए था, यह पूरे समाज का अपमान है। दूल्हे और उसके परिवार को काजी ने जमकर खरी-खोटी सुनाई और गुस्से में यहाँ तक  कह दिया कि बैंड-बाजों वालों से ही निकाह पढ़वा लें.

इसके बाद वर-वधू पक्ष ने उनसे 4 घंटों तक मान-मनोव्वल किया, सार्वजिनक माफी मांगी, तब जाकर काजी ने निकाह पढ़ा।

इसलिए वर्जित है DJ बजाना

मुस्लिम समाज की शादी में डीजे बजाना, नाचना और गाना इस्लाम में हराम है. इस जिले की मुस्लिम समाज की कमेटियों ने आपसी सहमति बनाकर निकाह में DJ बजाने पर प्रतिबंध लगाया है. इसके बावजूद एक दूल्हा बिना किसी को जानकारी दिए DJ लेकर दुल्हन के घर पहुंच गया.

 

 

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.