महंगाई भी अपना विकराल रूप लेकर लोगों की चैन सुख छीनने के लिए तैयार बैठी है

कोरोना की मार से जनता पहले से ही परेशान है इधर महंगाई भी अपना विकराल रूप लेकर लोगों की चैन सुख छीनने के लिए तैयार बैठी है। खासकर पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में बढ़ोतरी लोगों की चिंता बढ़ा रही है। कल तक लगातार 12 वे दिन पेट्रोल डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली।

मुंबई में पेट्रोल 97 रुपये और डीजल 88.06 रुपये प्रति लीटर है। चेन्नई में पेट्रोल 92.59 रुपये और डीजल 85.98 रुपये प्रति लीटर है।

आज पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई

बता दें कि आज पेट्रोल डीज़ल की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई। कई शहरों में पेट्रोल करीब 100 रूपए प्रति लीटर मिल रहे हैं। मौजूदा हालात को देखते हुए यह कहना गलत नहीं होगा कि कहीं दिल्ली में दाम 100 के पार न हो जाए। अभी दिल्ली में पेट्रोल 90.58 रुपये प्रति लीटर और डीजल 80.97 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

Leave a comment