अगर पहली बार पेटम से खरीद रहे है सिलिंडर तो …..
हाल ही मैं Paytm ने LPG सिलेंडर की बुकिंग पर एक शानदार ऑफर पेश किया है। इसके अनुसार अगर कोई भी यूजर पहली बार Paytm से LPG सिलेंडर बुक करता है तो उसे 800 रुपये तक का कैशबैक दिया जाएगा।
लेकिन यह ऑफर सिर्फ उसी यूजर को मिलेगा जो पहली बार इस प्लेटफॉर्म से सिलेंडर बुक करेगा। यह कैशबैक एक स्क्रैच कार्ड की तरह दिया जाएगा जिसमे 10 रुपये से लेकर 800 रुपये तक का कैशबैक मिल सकता है। वही ऐसे में अगर किसी यूजर को 800 रुपये का कैशबैक मिलता है तो उसे सिलेंडर मात्र 9 रुपये में मिल पाएगा।
ऐसे करे बुक
पहले paytm डाउनलोड करे , विकल्प मैं दिए गए शो मोर पर क्लिक करे , जिसमे आपको रीचार्ज और पाय बिल का ऑप्शन नज़र आएगा उसपर क्लिक करने के बाद , एक Book a cylinder होगा, इस पर क्लिक करें, अपने गैस प्रोवाइडर को चुनें।
यहां पर Bharat Gas, HP, Indane दिया होगा। इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर या LPG Id एंटर करनी होगी। फिर पेमेंट करना होगा। पेमेंट करने के बाद आपके पास एक स्क्रैच कार्ड आ जाएगा बू करने के 24 घंटे बाद आपको स्क्रैच कार्ड आएगा जो की 7 दिन के लिए वैलिड होगा।