दिल्ली-NCR: नाराज यात्री ने फ्लाइट डाइवर्ट होने पर ट्वीट कर लिखा विमान हाईजैक

नई दिल्ली एयरपोर्ट पर खराब मौसम के कारण दुबई से जयपुर जा रहे spicejet विमान को डाइवर्ट कर उतारा गया हैं, जिस कारण इस फ्लाइट में एक नाराज यात्री ने विमान के हाईजेक होने को लेकर ट्वीट कर दिया था, यह मामला 25 जनवरी को दोपहर करीब 9.30 बजे का है। दिल्ली एयरपोर्ट पर इस यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार यात्री मोती सिंह राठौड़ राजस्थान के नागौर जिले का रहने वाला है ।

 

फ्लाइट दुबई से जयपुर जा रहा था लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट के लिए हुआ डायवर्ट

फ्लाइट दुबई से जयपुर जा रहा था लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट के लिए डायवर्ट कर दिया गया था, लेकिन फ्लाइट को उड़ान भरने में देरी होने पर एक यात्री ने तंग आकर नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टैग करते हुए ट्वीट कर दिया की विमान को हाईजैक कर लिया गया है। जिसके बाद दिल्ली एयरपोर्ट पर विमान को उतारा गया और सुरक्षा एजेंसियों ने लगभग पांच घंटे तक पूरे विमान की तलाशी ली और उसके बाद विमान को जयपुर के लिए रवाना किया गया।

बाद में इस यात्री ने ट्वीट कर अपनी हरकत पर खेद जताया और बताया की उसे अंग्रेजी कम आती है, इसलिए हाईजैक्ड लिख दिया था । असल में फ्लाइट को उड़ान भरने में हो रही देरी के कारण यात्री ने गुस्से में आकर ऐसा लिख दिया था जिसके लिए उसने माफी भी मांग ली हैं ।

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment