कैंट बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कैंट विधायक सत्यप्रकाश अग्रवाल ने बताया कि शहर की सड़कों पर कैंट बोर्ड का टोल नहीं लगेगा।

 

इन 2 रोड पर नही लगेगा टोल टैक्स

साथ ही कैंट बोर्ड से यह भी कहा गया है कि दिल्ली रोड रुड़की रोड और मवाना रोड पर कैंट के टोल बंद हो इसकी व्यवस्था भी करें।पीडब्ल्यू की तरफ से इस बाबत कैंट बोर्ड को इस बाबत लिखित आपत्ति भी भेजी गई थी।

 

 

मंजू गोयल के खिलाफ प्रस्ताव को पास

यह भी बताया गया है कि अवैध निर्माण आदि के आरोप में वार्ड नंबर 6 की सदस्य मंजू गोयल के खिलाफ प्रस्ताव को पास कर दिया गया है।

अपने बचाव में मंजू गोयल ने कहा है कि उनके साथ अन्याय हो रहा है। हालांकि भाजपा संगठन ने इस पर अभी कुछ नहीं कहा है।

 

 

घर घर जाकर कूड़ा उठाया जाएगा

साथ ही बोर्ड ने यह भी फैसला लिया है कि घर घर जाकर कूड़ा उठाया जाएगा। इस बाबत ठेकेदारों को 15 दिन के भीतर जवाब देना होगा। सभी 21 water atm का संचालन अब एनजीओ करेगा और पहले से बंद वाटर एटीएम को ठीक किया जाएगा टूटी सड़कों की भी मरम्मत जल्द की जाएगी।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment