सूत्रों की है न बताने की आज़ादी लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया को दी गई है लेकिन इस सूत्र के हवाले से आज के वक़्त में अलग अलग न परिकल्पनाएं और माहौल बनाया जा रहा हैं.

आज सोशल मीडिया से लेकर अलग अलग पोर्टल के ज़रिए पूरे देश भर में आम आदमी पार्टी के तहिर हुसैन के पत्नी को आम आदमी पार्टी की तरफ़ से टिकट देने की अफ़वाह ज़ोर शोर से उड़ाई गई और ट्वीट रिट्वीट का खेल भी खेला गया जिसमें कपिल मिश्रा जैसे प्रोफ़ाइल भी ट्विटर पर आज इस मुद्दे को लेकर काफ़ी एक्टिव ट्वीट करते हुए नज़र आए.

जब आधिकारिक सूत्रों से बात की गई तो महज कोरी अफ़वाह इसे क़रार दिया गया और बताया गया कि इस प्रकार चल रहीं अफ़वाहों से आम आदमी पार्टी का कुछ भी लेना देना नहीं है और ना ही आम आदमी पार्टी के अंदर इस प्रकार के निर्णय लिए गए हैं.

प्रमुखता से ख़बर चला रहे पोर्टल अपने ख़बर को लिखते वक़्त इसे यहाँ एंगल देने की कोशिश करते रहे हैं की आम आदमी पार्टी एक भारत के ख़िलाफ़ कार्य करने वाले छवि को समर्थन दे रहा है और मूल रूप से आम आदमी पार्टी का स्टैंड देश के विरोध में है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment