New Trains from Delhi.

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रख रेलवे ने दिल्ली-कानपुर के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को दोनों दिशाओं से चलेगी। ट्रेन संख्या 04161 कानपुर सेंट्रल-आंनद विहार टर्मिनल साप्ताहिक स्पेशल 17 जनवरी से प्रत्येक रविवार को कानपुर से सुबह 7:50 बजे चलेगी व उसी दिन शाम 6:20 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

 

Know train route 04162 in Hindi.

वापसी दिशा में ट्रेन संख्या 04162 आंनद विहार टर्मिनल-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल 17 जनवरी से प्रत्येक रविवार को आनंद विहार टर्मिनल से रात के 8:45 बजे चलेगी व अगले दिन सुबह 6:20 बजे कानपुर सेंट्रल पहुंचेगी। मार्ग में यह स्पेशल ट्रेन कानपुर अनवरगंज, कल्याणपुर, कन्नौज गुसाईंगंज, फतेहगढ़, फर्रूखाबाद, भोगांव, मैनपुरीख, शिकोहाबाद, टुंडला व अलीगढ़  स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी।

 

Train from Delhi to Bangalore full information in Hindi.

रेलवे ने एक अन्य निर्णय में नई दिल्ली-बंगलूरू एसी स्पेशल ट्रेन को नई दिल्ली की जगह हजरत निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन से चलाने का लिया है। 13 जनवरी से ट्रेन संख्या 02692 नई दिल्ली-बंगलौर एसी सुपर फास्ट स्पेशल अपनी यात्रा निजामुद्दीन से संचालित होगी। इसके अलावा रेलवे ने एक अन्य निर्णय में ट्रेन संख्या 06249/06250 यशवंतपुर-हजरत निजामुददीन-यशवंतपुर कर्नाटक सम्पर्क क्रांति सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन को परिवर्तित रूट से चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। यह ट्रेन अब धर्मावरम-पेंडेकल्लू के स्थान पर बारास्ता हुबली-बैल्लारी-पेंडेकल्लू होकर चलेगी।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment