New metro line between delhi railway station and delhi airport

दिल्ली रेलवे स्टेशन से एयरपोर्ट तक मेट्रो लाइन से कर सकेंगे सफर

New Metro Line In Delhi: नई दिल्ली मैं आजकल यातायात में जनता की सुविधाओं के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं जहां इस बार मेट्रोलाइन को बढ़ाते हुए अब दिल्ली रेलवे स्टेशन के जरिए नोएडा ,ग्रेटर नोएडा से मेट्रो द्वारा दिल्ली एयरपोर्ट तक सफर तय हो सकेगा। इस परियोजना को लेकर दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने मेट्रो रेल परियोजना की आधारभूत लिंक और कनेक्टिविटी की रिपोर्ट तैयार करने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के साथ समझौता किया। ऐसे मैं इस नई मेट्रो लाइन को बनाने की निश्चित परियोजना को लेकर PBI ने अभी तक कुल 14.9 किलोमीटर लाइन के निर्माण के लिए 2197 करोड रुपए के फंड को जारी करने की मंजूरी दी है।

कैसी होगी यह नई मेट्रो लाइन

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से लेकर एयरपोर्ट तक मेट्रो का सफर कराने के लिए दिल्ली मेट्रो कॉरपोरेशन कई कमेटियों के साथ मिलकर आधारभूत मैप तैयार कर रहा है। ऐसे में मिली जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क से लेकर दिल्ली रेलवे स्टेशन तक कुल 11 स्टेशन होंगे। दोनों पॉइंट के बीच कुल 37 किलोमीटर की दूरी होगी जिसमें 3 किलोमीटर भूमिगत और 34 किलोमीटर की दूरी उचाई पर होगी। साथ ही में यात्री इस निश्चित दूरी को मात्र 1 घंटे के अंतराल में पूरा कर सकेंगे ।

दो मेट्रो रेल सेक्शन होंगे

इस पूरी परियोजना के चलते मेट्रो लाइन के लिए 2 सेक्शन तैयार किए जाएंगे जिनमें एक सेक्शन नोएडा हवाई अड्डे और नोएडा नॉलेज पार्क के बीच होगा वही दूसरा सेक्शन नोएडा नॉलेज पार्क और नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के बीच में होगा। YEIDA के इस मेट्रो लाइन से संबंधित अधिकारियों ने पीटीआई को इंफेक्शन के निर्माण और दिल्ली हवाई अड्डे के लिए एयरपोर्ट एक्सप्रेस से लिंक के लिए पीटीआई से वार्ता की।

31मार्च तक करवानी होगी DPR जमा

दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के अधिकारियों ने YEIDA को जेवर में नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे और इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के बीच प्रस्तावित मेट्रो मार्ग को नई दिल्ली के रेलवे स्टेशन से जोड़ने को लेकर विशेष रिपोर्ट मांगी। ऐसे में YEIDA मैं 31 मार्च 2023 तक दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन को पूरा डीपीआर जमा करने के आदेश दिए।

Lakhan Singh Panwar

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment

Cancel reply