दिल्ली के धौलाकुआं से गुरुग्राम के मानेसर तक पाड टैक्सी (मेटिनो) योजना अब अंतिम चरण में है। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात के भारी दबाव को कम करने के लिए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रलय द्वारा बनाई गई इस योजना को क्रियान्वित करने के लिए बनाई गई पांच सदस्यीय तकनीकी कमेटी ने भी मंत्रलय को अपनी रिपोर्ट दे दी है। इसके बाद केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को संसद भवन स्थित अपने कार्यालय में केंद्रीय राज्यमंत्री और गुरुग्राम के सांसद राव इंद्रजीत सिंह को विस्तार से जानकारी दी। यह योजना पांच हजार करोड़ रुपये की है।

ऐसे चलेगी POD टैक्सी.

राव इंद्रजीत सिंह ने दैनिक जागरण को बताया कि केंद्रीय मंत्री गडकरी ने इसके लिए हरियाणा सरकार से भी सहयोग मांगा है। राव इंद्रजीत सिंह ने बताया कि योजना को क्रियान्वित करने के लिए निजी कंपनियों से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रलय का विचार-विमर्श चल रहा है। यह योजना पर्यावरण अनुकूल होगी। रोप-वे की तरह पाड टैक्सी चलेंगी मगर एक पाड टैक्सी के किसी एक स्टेशन पर रुकने पर अन्य टैक्सियां नहीं रुकेंगी। एक पाड टैक्सी अपने गतंव्य पर रुकेगी तो उसके पीछे की टैक्सी अपने आगे के गतंव्य के लिए अग्रसरित होगी।

 

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment