अनारक्षित श्रेणी के ट्रेनों का परिचालन शुरू

यात्रियों को परेशानियों से बचाने के लिए अनारक्षित श्रेणी के ट्रेनों का परिचालन शुरू किया गया। उम्मीद की जा रही थी कि इससे यात्रियों की परेशानियां कम होंगी लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। यहां पर पांच ट्रेनें चलने के बावजूद सिर्फ 10 टिकेटें ही बिकीं। मोबाइल एप्प के द्वारा बुकिंग पर भी लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

ट्रेनों का टिकट का किराया बढ़ा दिया गया है

बता दें कि ट्रेनों का टिकट का किराया बढ़ा दिया गया है। यह ट्रेनें समय पर भी न रहीं जिससे यात्रियों की परेशानी और बढ़ गई। एनसीआर से दिल्ली के लिए कुछ ट्रेनें समय पर आयीं लेकिन वापस दिल्ली से एनसीआर जाने के लिए यात्रियों को परेशान होना पड़ा।

कोहरा की वजह से हुई ट्रेनें लेट

कुछ ट्रेनें एक एक घंटे की देरी पर रहीं। रेलवे अधिकारीयों का कहना है कि देरी कोहरे के कारण हुई लेकिन यात्रियों का कहना है कि कई ट्रेनों को पास देने की वजह से ऐसा हुआ। मोबाइल एप्प भी तकनीकी समस्या की वजह से ठीक से नहीं चला।

Leave a comment