Mahindra Xuv400 की पहली बुकिंग इस दिन से हैं शुरू

देश की सबसे बड़ी XUV (Crossover Utility Vehicle) बनाने वाली कंपनी महिंद्रा की तरफ़ से दिल्ली-NCR समेत कई शहरों में Mahindra Xuv400 की पहली बुकिंग को जल्द ही शुरू किया जा रहा है। Mahindra Xuv400 को कब से बुक करवाया जा सकता है, इसकी बुकिंग में कितने रुपये लगेंगे, इसके सेफ्टी फीचर्स और बैटरी पॉवर कितनी हैं यह सारी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।

Mahindra Xuv 300 Image Feat दिल्ली-Ncr समेत इन शहरों में Mahindra Xuv400 की पहली बुकिंग जानें कब से हैं शुरू, जाने कीमत, सेफ्टी फीचर्स और बैटरी की पूरी जानकारी

कब से शुरू होगी एक्सयूवी 400 की बुकिंग

महिंद्रा देश की सबसे बड़ी XUV बनाने वाली कंपनी की तरफ़ से 26 जनवरी 2023 से देश के 34 शहरों में Mahindra Xuv400 इलेक्ट्रिक की पहली बुकिंग की शुरुआत कर दी जाएगी। कंपनी ने इलेक्ट्रिक एसयूवी को 2 वैरिएंट्स में लॉन्च किया था, जिन में ईसी और ईएल शामिल हैं।

20221125045427 Xuv400 दिल्ली-Ncr समेत इन शहरों में Mahindra Xuv400 की पहली बुकिंग जानें कब से हैं शुरू, जाने कीमत, सेफ्टी फीचर्स और बैटरी की पूरी जानकारी

देश के इन 34 शहरों में Mahindra Xuv400 की पहली बुकिंग होगी शुरू

दिल्ली, एनसीआर, मुंबई, पटना, अहमदाबाद, चंडीगढ़, सूरत, जयपुर, लखनऊ, आगरा, नागपुर, एमएमआर, नासिक, वारका, पुणे, बेंगलुरू, चेन्नई, त्रिवेंद्रम, कोच्चि, हैदराबाद, कोलकाता, देहरादून, कोयंबटूर, औरंगाबाद, भुवनेश्वर, कोल्हापुर, मैसूर, मंगलुरू, वदोडरा, कालिकट, रायपुर, लुधियाना, उदयपुर, जम्मू, गुवाहाटी और इंदौर

एक्सयवूी 400 इलेक्ट्रिक कितनी है सुरक्षित

एक्सयवूी 400 इलेक्ट्रिक आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, एबीएस, छह एयबैग्स, सभी पहियों में डिस्क ब्रेक्स, ईबीडी, रिवर्स कैमरा के साथ अडेप्टिव गाइडलाइंस, साइड और कर्टेन एयरबैग्स जैसे कई सेफ्टी फीचर्स हैं जो की काफी सुरक्षित एसयूवी में से एक है।

All Electric Mahindra Xuv400 Revealed दिल्ली-Ncr समेत इन शहरों में Mahindra Xuv400 की पहली बुकिंग जानें कब से हैं शुरू, जाने कीमत, सेफ्टी फीचर्स और बैटरी की पूरी जानकारी

एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक बैटरी पॉवर

Mahindra Xuv400 में 2 बैटरी का विकल्प दिया है। एक बैटरी 34.5 किलोवॉट की है और दूसरी बैटरी 39.4 किलोवॉट की है। एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक के दोनों बैटरी के विकल्प के साथ एक ही मोटर मिलती है और इससे XUV को 150 पीएस की पावर के साथ 310 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसकी बैटरी धूल, मिट्टी के साथ पानी से भी पूरी तरह से सुरक्षित रहती है। इसलिए बैटरी के लिए इसे आईपी-67 रेटिंग मिली है।

एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक को कितनी मिलेगी रेंज

इसे सिंगल चार्ज में 375 और 456 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक को 39.4 किलोवॉट की बैटरी से 456 किलोमीटर रेंज और 34.5 किलोवॉट की बैटरी से इसे 375 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

Mahindra Xuv400 की कीमत

कंपनी ने देश के 34 शहरों में एक्सयूवी 400 इलेक्ट्रिक शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये तय की है। जबकि इसके 7.2 किलोवॉट चार्जर के साथ इस वैरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 16.49 लाख रुपये है। इसके टॉप वैरिएंट ईएल की एक्स शोरूम कीमत 18.99 लाख रुपये है।

 

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *