दमदार इंजन के साथ मार्केट में लांच होगी KTM 890 Adventure

KTM 890 Adventure

KTM 890 Adventure: मार्केट में बढ़ती डिमांड के चलते आजकल बहुत सारी प्रसिद्ध कंपनियां अपनी बाइक लांच करने में जुड़ चुकी है इसी के चलते स्टाइलिश बाइक बनाने वाली KTM ब्रांड की नई बाइक मार्केट में लॉन्च हुई है जिसने मार्केट में लॉन्च होते ही गदर मचा दी है । KTM 890 Adventure यह बाइक बेहतरीन फीचर्स के साथ आकर्षक लुक देती हैं जिसको लेकर मार्केट में लोगों की भारी डिमांड है । केटीएम कि यह एक एडवेंचर बाइक है जिसे विशेष फीचर्स और नई टेक्नोलॉजी के साथ कंपनी ने बनाया है। साथ ही यह बाइक बड़े-बड़े पहाड़ों और रेगिस्तानी इलाकों में आसानी से चढ़ने की क्षमता रखती है जिसमें जबरदस्त इंजन का कंपनी ने इस्तेमाल किया है। चलिए अब केटीएम की बाइक के बारे में विस्तार से जानते हैं कि आखिर यह बाइक किन फीचर्स के साथ मार्केट में लॉन्च होगी।

पावरफुल इंजन के साथ ऑफ रोडिंग के लिए बेहतर

KTM 890 Adventure बाइक में 889 CC का पावरफुल इंजन आता है जो 104bhp की आउटपुट पावर और 100 nm का टार्क जनरेट करता है। जबरदस्त इंजन वाली यह बाइक विशेष तौर पर ऑफ रोडिंग के लिए बनी है जिसमें आप पहाड़ों और रेगिस्तानी इलाकों में इस बाइक को आसानी से चला सकते हैं। कंपनी का दावा है कि यह बाइक नई टेक्नोलॉजी के होने के साथ-साथ पुराने मिश्रण से बनी है जिसमें अन्य गाड़ियों के फीचर्स को कंपेयर करते हुए एडवांस फीचर्स का इस्तेमाल किया है।

एडवांस फीचर्स के साथ निर्माण

कंपनी ने इस भाई को ग्राहकों की सहूलियत के लिए बनाया है जिसमें कंफर्ट से लेकर विविध सेफ्टी फीचर्स का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इस बाइक में आपको फ्रंट में एक टीएफटी डिस्पले मिल जाती हैं जिसे आप मोबाइल से कनेक्ट करते हुए विविध फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं यह डिस्प्ले आपको रोड मैप की सुविधा भी प्रदान करेगी । KTM 890 Adventure मैं कुछ एडवांस फीचर्स जैसे फ्लैट सीट , नकल गार्ड, राइडिंग मोड, ट्रेक्शन कंट्रोल मौजूद है जो इस बाइक को आधुनिक बनाते हैं।

KTM 890 Adventure launch Date

केटीएम की यह बाइक मार्केट में बढ़ती डिमांड को लेकर साल 2023 के शुरुआत में भारतीय मार्केट में लांच हो सकती है जिसकी बुकिंग जनवरी-फरवरी तक संभव है।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment