Jio अब international flight में देगा डेटा सेवा.

रिलायंस 22 अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में मोबाइल सेवा देने जा रही है। इसके लिए जियो ने पैनासोनिक एवियोनिक्स कॉरपोरेशन की सहायक कंपनी एयरोमोबाइल से हाथ मिलाया है।

 

 

Jio के इस सेवा के के लिए ये हैं प्लान और पैक.

नई सेवा के तहत भारत से जुड़ी कुल 22 इंटरनेशनल फ्लाइट्स में जियो न्यूनतम 499 रुपये प्रति दिन की दर पर टेलीकॉम सेवा उपलब्ध कराएगी। दो अन्य प्लान 699 व 999 रुपये प्रति दिन के हैं। इनमें इनकमिंग को छोड़ आउटगोइंग एवं एसएमएस की सुविधाएं शामिल हैं।

 

भारत की पहली ऐसे सेवा देने वाली कम्पनी बनेगी JIO.

इसकी शुरुआत के साथ ही जियो फ्लाइट्स में कम्युनिकेशन सुविधा प्रदान करने वाली भारत की पहली मोबाइल सेवा प्रदाता और दूसरी टेलीकॉम कंपनी बन जाएगी।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment