पूजा यादव गुजरात कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। ये बेहद खूबसूरत हैं। लुक्स के मामले में बॉलीवुड अभिनेत्रियों को भी मात देती हैं।
\
एमटेक करने के बाद पूजा यादव ने कनाड़ा और जर्मनी में जॉब किया।

पूजा यादव मूलरूप से हरियाणा की रहने वाली हैं।

पिछले साल इन्हें गुजरात के बनासकांठा जिले के थराद में एएसपी के रूप में पहली पोस्टिंग मिली।

20 सितंबर 1988 को जन्मी पूजा यादव का बचपन हरियाणा में बीता।

पूजा यादव ने गोधरा की एसपी डॉ. लीना पाटिल के अंडर में अपनी ट्रेनिंग पूरी की।

पूजा यादव ने एमटेक की डिग्री प्राप्त कर रखी है।

पढ़ाई का खर्च निकालने के लिए पूजा ने रिसेप्शनिस्ट का जॉब किया और बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया है।

देश के लिए कुछ करने की चाह लेकर पूजा विदेश से लौटीं।

यूपीएससी परीक्षा में दो बार के प्रयास में सफलता मिली।

पूजा यादव साल 2018 कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं।

पूजा यादव ने 18 फरवरी 2021 को आईएएस विकल्प भारद्वाज से शादी की है।

विकल्प भारद्वाज साल 2016 के केरल कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।

पूजा व विकल्प की मुलाकात मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में हुई थी।

शादी के बाद विकल्प भी कैडर बदलकर गुजरात आ गए।

अपने कार्यकाल में पूजा यादव ने थराद में 1.5 करोड़ से ज्यादा की शराब जब्त की। यह घटना बहुत चर्चा का विषय था।

अपने कार्यकाल के दौरान IPS पूजा यादव ने थराद में गांजा तस्करों को सलाखों के पीछे भी पहुंचाया।

पूजा यादव सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव देखी जाती हैं। इंस्टाग्राम व फेसबुक पर लाखों फॉलोअर हैं जो इन्हें अपना आदर्श मानते है।

Kush SinghSenior

Writing news, views, reviews. Expert columnist in Delhi corner.