Infinix Zero 20

64 MP के फ्रंट कैमरा के साथ Infinix ने लॉंच किया Infinix Zero 20

Infinix Zero 20: Infinix ने पिछले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन को लॉन्च किया है लेकिन इस बार Infinix नए सेगमेंट में 64 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरे वाला Infinix Zero 20 स्मार्टफोन भारत में लॉन्च करने जा रहा है। जी हां आपने सही सुना 64 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा इस मोबाइल में है साथ ही में 108 मेगापिक्सल का कैमरा भी दिया गया। ऐसे में कैमरा लवर के लिए यह मोबाइल आईफोन से भी बेस्ट होगा क्योंकि बेहतरीन कैमरा के साथ इस मोबाइल में फीचर्स की भरमार है । इंफिनिक्स भारतीय बाजारों में 20 दिसंबर को Infinix Zero 20 स्मार्टफोन को लॉन्च करेगी जिस की डिमांड लगातार बढ़ती जा रही है ।

Infinix Zero 20 Battery

कंपनी ने Infinix Zero 20 मैं 4500mAh बैटरी का इस्तेमाल किया है जो इसके 45 W क्या फास्ट चार्जर से मात्र 30 मिनट में चार्ज हो जाएगी ऐसे में यदि आप बेहतर बैटरी परफॉर्मेंस वाला मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आपको इसकी तरफ देखना चाहिए ।

Infinix Zero 20 Processor And Display

Infinix Zero 20 में Mediatek Helio G99 Processor आता है जो बेहतरीन गेमिंग को सपोर्ट करेगा। साथ ही इसकी डिस्प्ले क्वालिटी जबरदस्त है जिसमें 6.7 इंच की बड़ी AMOLED डिस्प्ले आती हैं ।

Infinix Zero 20 Camera

Infinix Zero 20 स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर 108MP , 13MP और 2MP के 3 बैक कैमरा मिल जाते है । साथ ही इसमे 64MP का कैमरा वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए भी दिया गया है । ऐसे में बेहतरीन कैमरा क्वालिटी के साथ यह स्मार्टफोन यूजर्स की डिमांड को बढ़ा सकता है ।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment