भारत में चलने वाली सारी गाड़ियों में एक और बदलाव को अनिवार्य रूप से सड़कों पर लागू किया जाएगा और इसकी हरी झंडी खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने दिया है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सारे गाड़ियों में अनिवार्य रूप से यह नया फीचर बदलाव करने के लिए कहा है.

 

बदल जाएगा सारे गाड़ियों में अलार्म सिस्टम.

हाल ही में हुए साइरस मिस्त्री के साथ घटनाक्रम ने पूरे देश भर में वाहन सुरक्षा नियमों को लेकर हरकत में ला दिया है. साइरस मिस्त्री खुद एक अति महंगे गाड़ी में थे फिर भी टकराव के दौरान उनका जीवन नहीं बच सका.

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में तुरंत फैसला लेते हुए कहा है कि अब देश भर में सारे गाड़ियों में अलार्म सिस्टम को बदलकर इस कदर तैयार किया जाएगा कि पीछे बैठने वाले यात्रियों के वजह से भी गाड़ी में सीट बेल्ट का अलार्म बचते रहे.

अभी मौजूदा स्थिति में केवल आगे बैठे यात्रियों को सीट बांधने के लिए गाड़ियां अलार्म देती हैं. जल्द ही इस संबंध में अधिकारिक नोटिफिकेशन जारी करके इसे अनिवार्य कर दिया जाएगा.

 

सड़कों पर होगी अब जबरदस्त चेकिंग.

लोगों को वाहनों में सुरक्षा प्रदान करने के लिए अब प्रशासनिक स्तर पर हर जगह पीछे में बैठने वाले यात्रियों की सीट बेल्ट की चेकिंग की जाएगी. लोगों को शुरुआती दौर में पीछे में भी बैठे यात्रियों के लिए सीट बेल्ट बांधने के अनिवार्यता को समझाया जाएगा और 1000 रुपए का चालान किया जाएगा.

 

मात्र ₹900 का होने वाला है खर्चा.

नितिन गडकरी ने कहा है कि भारत से निर्यात होने वाली सारी गाड़ियों में 6 एयर बैग दिए जाते हैं और भारत में चलने वाली वही गाड़ियों में महज दो या चार एयरबैग ही रहते हैं.1 AIRBAG की कीमत महज ₹900 होती है और थोक में इसे खरीदने पर कीमत और सस्ती होती हैं. नितिन गडकरी ने कहा है कि गाड़ियों में AIRBAG की संख्या को भी तुरंत बढ़ाना अनिवार्य किया जाने वाला है.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment