दिल्ली के इस मैरिज फंक्शन में murder, आरोपी फरार

दिल्ली के रोहिणी इलाके के एक मैरिज फंक्शन में दिल दहला देने वाली हत्या की वारदात सामने आई है। रोहिणी के जापानी पार्क में हो रहे मैरिज फंक्शन में कुछ लोगों ने प्लास्टिक-ट्रे से एक कैटरिंग स्टाफ की पीट-पीटकर हत्या कर दी हैं।मृत्य युवक की पहचान संदीप ठाकुर के रूप में हुई हैं। आरोपी हत्या करने के बाद से ही फरार हो गए हैं।

895968 Delhi Police Barricade Afp दिल्ली के इस पार्क में Plastic Tray से कर दी युवक की हत्या, मैरिज फंक्शन में Murder, आरोपी फरार

plastic tray से कर दी युवक की हत्या

पुलिस ने बताया की DJ कोऑर्डिनेटर के साथ झगड़ा होने के बाद 2 लड़कों ने मिलकर संदीप की जोरदार पिटाई की और प्लास्टिक-ट्रे से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी थी।

दिल्ली पुलिस के अनुसार 9 फरवरी की रात को लगभग 12.58 बजे रोहिणी के प्रशांत विहार पुलिस स्टेशन को पीसीआर कॉल आई की जापानी पार्क में सावरिया टेंट के पीछे कुछ युवकों में झगड़ा हो गया है।

Delhipolice Afp 163401543716X9 1 दिल्ली के इस पार्क में Plastic Tray से कर दी युवक की हत्या, मैरिज फंक्शन में Murder, आरोपी फरार

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पर संदीप ठाकुर को उसके दोस्त अस्पताल ले गए थे, जब पुलिस अस्पताल पहुंची तो पता चला कि संदीप की मृत्यु हो चुकी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

 

 


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.