दिल्ली-NCR में रातभर हुई बारिश ने बढ़ाई ठंड
दिल्ली-NCR में भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार 30 जनवरी को दिल्ली, यूपी, हरियाणा समेत उत्तर भारत के राज्यों में बारिश होने की संभावना है।दिल्ली-NCR में रविवार को रातभर रुक-रुककर बारिश और तेज हवाएं चलने के कारण ठंड बढ़ गई है। सोमवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और सुबह कई इलाकों में बारिश हो सकती हैं, साथ ही आज तूफान आने की भी संभावना हैं।
कई जगहों पर सड़कों पर हुआ जलभराव
दिल्ली-NCR में सोमवार को मौसम विभाग के अनुसार तेज हवाएं चलने के साथ बारिश होने की संभावना हैं, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज हो सकती है।दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा में भी बादल गरजने के साथ तेज बारिश होने की संभावना है। कई जगहों पर बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव है.
दिल्ली में आज 19 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 12 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है।
IMD के अनुसार, पश्चिम विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के प्रभाव से उत्तर भारत में इन इलाकों में आज भी दिनभर रुक-रुककर बारिश हो सकती है.
_दिल्ली-NCR
_हरियाणा के यमुनानगर, कोसली, सोहाना, रेवाड़ी, पलवल, बावल, नूंह, औरंगाबाद
_यूपी के सहारनपुर, गंगोह, शामली, मुजफ्फरनगर, कांधला, खतौली