दिल्ली में होगी आज हल्की बारिश, छाए रहेंगे बादल
दिल्ली-NCR में भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के अनुसार आज यानी 29 जनवरी को बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने की संभावना हैं, इसी दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान में कमी दर्ज होगी जिससे सुबह-शाम ठंड से ठिठुरन भी बढ़ेगी, दिल्लीवासियों को ठंड से अभी राहत नहीं मिलेगी। दिल्ली में IMD ने आज येलो अलर्ट जारी किया हैं।
29 जनवरी को दिल्ली-NCR समेत इन जगहों पर होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार (29 जनवरी) को दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, गुजरात, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में बूंदाबांदी और गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना हैं ।
दिल्ली में आज 17 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान और 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में आने वाले पूरे हफ्ते यहां न्य़ूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री के बीच ही देखने को मिलेगा। 30 और 31 जनवरी को राजधानी दिल्ली में न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना हैं। हालाँकि, 30 जनवरी से एक बार फिर दिल्ली में सूरज देखने को मिलेगा.