हर साल भारत में कई परीक्षाएँ आयोजित की जाती है जिसमे से सबसे कठिन IAS और UPSC की परीक्षा होती हैं। कैंडिडेट्स को इन परीक्षाओं को पास करने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती हैं। वही कैंडिडेट् इस परीक्षा को पास कर पाता है जो पूरी लगन और मेहनत से इसकी तैयारी करता है। इन परीक्षाओं का केवल लिखित परीक्षा ही नही बल्की इसका इंटरव्यू भी काफी कठिन होता है।

IAS और UPSC की परीक्षाओं में ऐसे सवाल पूछे जाते है जिनके जवाब कुछ रोचक ही होते हैं। ऐसे सवाल जिनको सुनकर आपका दिमाग भी घूम सकता हैं, तो चलिए जानते है ऐसे ही कुछ रोचक सवाल जिन्हें सुनकर आपका भी दिमाग घूम जाएगा।

IAS Interview Questions

सवाल 1: किस जानवर के अंगुलियों के निशान इसानों की तरह होते हैं? 

जवाब: कोआला

सवाल 2: ऐसे कौन-सा जानवर जो पीछे की तरफ नहीं चल सकता?

जवाब: कंगारू

सवाल 3: बे ऑफ बंगाल किसी स्टेट में है? 

जवाब: लिक्विड

सवाल 4: शरीर का ऐसा कौन-सा हिस्सा है, जिसमें खून नहीं पाया जाता?

जवाब: कॉर्नियां

सवाल 5:  WIFI से भी तेज नेटर्वकिंग टेक्नोलॉजी कौन-सी है?

जवाब- लाइ-फाइ

सवाल 6:  ऐसा कौन-सा जानवर है, जो भूख लगने पर खुद को खा जाता है?

जवाब:  ऑक्टोपस

सवाल 7:  भारत के राजचिन्ह में प्रयुक्त होनेवाले शब्द  ‘सत्यमेव जयते’ किस उपनिषद् से लिए गए हैं ?

जवाब: मुण्डक उपनिषद्

सवाल 8: वह कौन सा देश है जहां आप नीली जींस नहीं पहन सकते?

जवाब: नॉर्थ कोरिया

सवाल 9: आदमी की कौन सी चीज है जो हमेशा बढ़ती रहती है?

जवाब: उम्र

सवाल 10: टेलीफोन के डायलिंग पैड के सभी अंकों का गुणा करने पर क्या अंक प्राप्त होगा?

जवाब: जीरो

 

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Cancel reply