Delhi rewari trains news

दिल्ली से रेवाड़ी तक की 19 पैसेंजर ट्रेनों को सरकार ने किया 21 दिसंबर तक रद्द

Delhi to Rewari line Train News: दिल्ली स्थित पटेल नगर रेलवे स्टेशन यार्ड पर हाल फिलहाल में कंस्ट्रक्शन और रीमॉडलिंग का कार्य चल रहा है जिसकी वजह से रेलवे कमेटी ने रेवाड़ी और दिल्ली के बीच चलने वाली 19 पैसेंजर ट्रेनों को 21 नवंबर तक बंद किया है । ऐसे में यात्रियों के यातायात को जारी करने के लिए रेलवे कमेटी ने 4 डेमू ट्रेनों को अभी भी चालू रखा है जिनका समय भी यात्रियों की सुविधाओं के अनुसार निर्धारित किया गया है । ऐसे में रेवाड़ी से दिल्ली या दिल्ली से रेवाड़ी आने जाने वाले यात्रियों को निर्धारित ट्रेनों के लिए समय पर स्टेशन पहुंचना होगा ।

10 पैसेंजर ट्रेनों को पहले किया था रद्द

पटेल नगर याद पर रीमॉडलिंग और कंस्ट्रक्शन का कार्य दिसंबर के शुरुआत से ही चल रहा है जिसको देखते हुए कमेटी ने पहले ही दिल्ली और रेवाड़ी के बीच चलने वाली 10 पैसेंजर ट्रेनों को बंद कर दिया था लेकिन रीमॉडलिंग के कार्य में देरी होने के कारण फिर से नौ अन्य पैसेंजर ट्रेनों को बंद किया गया। यह पैसेंजर ट्रेनें शुक्रवार शाम को बंद हुई जहां ऑफिशियल घोषणा के तहत अब बची हुई 4 डेमू ट्रेन को इस रूट पर चलाया जाएगा ।

यह रहेगा 4 पैसेंजर ट्रेनों का समय

इन चार पैसेंजर ट्रेनों में से दो ट्रेन दिल्ली से निकलेगी वहीं अन्य दो ट्रेन रेवाड़ी से प्रस्थान होकर दिल्ली पहुंचेगी । दिल्ली से पहली ट्रेन सुबह 9:25 पर रवाना होगी जो रेवाड़ी पहुंचेगी वहीं अगर दूसरी ट्रेन की बात करें तो यह शाम के समय 6:50 पर दिल्ली से रवाना होगी । वही रेवाड़ी से पहली ट्रेन 8:41 और दूसरी ट्रेन 3:00 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी ।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment