दिल्ली में सोना-चांदी हुआ सस्ता, 24 Carat Gold की कीमतों में भारी गिरावट

दिल्ली में सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए बहुत ही अच्छी खबर है। राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी सस्ते हो गए हैं। वहीं, वायदा बाजार (Gold Future) में तो यह 58,800 के रिकॉर्ड हाई से सीधे 2,300 रुपये सस्ता हो चुका है।

फटाफट चेक करें 10 ग्राम Gold-Silver का नया Price

(24 Carat Gold) सोने की कीमत 210 रुपये या 0.37% की गिरावट के साथ 56,540 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया हैं। पिछले सेशन में यह 56,750 रुपये पर था। तो वहीं (22 Carat Gold) सोने की कीमत 52,750 रुपये हैं।

 

चांदी के कीमतों में भी भारी गिरावट आई हैं। चांदी की कीमत (Silver Price) 324 रुपये या 0.49% की गिरावट के साथ 65,927 प्रति किलोग्राम हो गया हैं। पिछले सेशन में यह 66,251 रुपये पर था।

IBJA पर सोने-चांदी के लेटेस्ट price

चलो देखते हैं गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं।

Gold Jewellery Retail Selling Rate

– Fine Gold (999) 24 KT- 5,702

– 22 KT- 5,565

– 20 KT- 5,075

– 18 KT- 4,618

– 14 KT- 3,678

– Silver (999)- 65,842

(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना गिरावट के रुख के साथ 1,865.40 डॉलर प्रति औंस हो गया हैं, जबकि चांदी भी नुकसान के साथ 22 डॉलर प्रति औंस रह गया हैं।

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.