दिल्ली में 29 देशों के साथ फूड फेस्टिवल अगले हफ्ते से शुरू हो रहा है

दिल्ली में 11 फरवरी और 12 फरवरी को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद तालकटोरा स्टेडियम में एक फूड फेस्टिवल (food festival) का आयोजन कर रही है। इस फूड फेस्टिवल में जी20 सदस्य देशों के व्यंजन परोसे जाएंगे।

Theme ‘टेस्ट द वर्ल्ड’ और ‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ बाजरा’ होगा

NDMC के अधिकारियों ने कहा कि जी20 फूड फेस्टिवल की theme ‘टेस्ट द वर्ल्ड’ और ‘इंटरनेशनल ईयर ऑफ बाजरा’ होगी। इस फूड फेस्टिवल में भाग लेने के लिए 29 देशों को आमंत्रित किया गया है।

NDMC देगा आवश्यक स्थान, स्टॉल और लॉजिस्टिक सहायता

“NDMC सभी इच्छुक G20 सदस्य देशों और अतिथि देशों को आवश्यक स्थान, स्टॉल और अन्य ऑन-साइट लॉजिस्टिक सहायता प्रदान करेगा साथ ही इन कलाकारों के लिए कला और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए एक समर्पित स्थान भी निर्धारित किया जाएगा।”

ट्वेंटी के समूह (G20) में 19 देश शामिल हैं:-

अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम और संयुक्त राज्य अमेरिका – और यूरोपीयन यूनियन

दिल्ली मे G20 के 9 प्रमुख कार्यक्रम होने की हैं उम्मीद 

दिल्ली में इस साल जी20 से संबंधित नौ प्रमुख कार्यक्रमों की मेजबानी करने की उम्मीद है, जो 1 और 2 मार्च को जी20 के विदेश मंत्रियों की बैठक के साथ शुरू होगा।

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.