दिल्ली में गार्ड ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

दिल्ली AIIMS अस्पताल में सुरक्षा में तैनात एक गार्ड ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है जिसके लिए हर कोई उनकी तारीफ़ कर रहा है। इस घटना के बाद हर जगह गार्ड की चर्चा और तारीफें हो रही हैं।

बिहार के पूर्व विधायक छोड़ गए थे लाखों रुपये से भरा बैग

दरअसल, दिल्ली AIIMS अस्पताल में बिहार के एक पूर्व विधायक अपना इलाज़ कराने आए थे, उसकी दौरान गलती से विधायक अपना एक लाख रुपयों और सामान से भरा बैग अस्पताल में ही भूल गए थे।

ईमानदारी की मिसाल पेश करते हुए गार्ड ने लौटाया बैग वापस

जब दिल्ली AIIMS अस्पताल के सुरक्षा गार्ड अमरनाथ रजक की उनके बैग पर नज़र पड़ी, तो उन्होंने पता लगाने की कोशिश करी कि यह बैग किसका है। पूरी ईमानदारी दिखाते गार्ड ने इस बैग को OPD के कंट्रोल रूम में सौंप दिया।

जांच में पता चला कि यह बैग दिल्ली AIIMS में इलाज़ के लिए आए बिहार के पूर्व विधायक अनिल कुमार का है। इस बैग का एक वीडियो भी बनाया गया जिसमें पूर्व विधायक अनिल कुमार के कुछ कपड़े और 1 लाख रुपये नगदी मिली।

 

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.