दिल्ली के Deputy CM मनीष सिसोदिया ने DU के VC को लिखा पत्र

दिल्ली विश्वविद्यालय में 70 प्रतिशत से ज्यादा गेस्ट/एडहॉक टीचर्स को पक्का नहीं किया जा रहा है और इन अस्थायी शिक्षकों को ”विस्थापित”( displaced ) किया जा रहा है। दिल्ली के Deputy CM मनीष सिसोदिया ने इसलिए DU के VC योगेश सिंह को पत्र लिखकर एडहॉक और गेस्ट लेक्चरर्स को स्थायी नियुक्ति में प्राथमकिता देने की मांग की है।

DU के 70 % से ज्यादा गेस्ट/एडहॉक टीचर्स हुए displaced 

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अनुसार रिपोर्ट में कहा गया है कि 70% एड-हॉक शिक्षकों को विस्थापित किया जा रहा है। DU के इन शिक्षकों को स्थायी कर्मचारियों के रूप में समाहित किया जाना चाहिए क्योंकि वह सालों से दिल्ली विश्वविद्यालय में काम कर रहे हैं और साथ ही इन शिक्षकों को के पास देशभर के छात्रों के साथ व्यवहार करने का आवश्यक अनुभव है। DU के कॉलेजों और विभागों में 4,500 से अधिक शिक्षक ad hocs के रूप में काम करते हैं।

 

 

 

Shikha KarnSenior Editor

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment

Cancel reply