दिल्ली में आज से शुरू हैं World Book Fair, देखे पूरी details

दिल्ली में पुस्तक प्रेमियों के लिए राष्ट्रीय पुस्तक न्यास प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेले का आयोजन करेगा। दिल्ली में 25 फरवरी से 5 मार्च तक दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेला (Delhi World Book Fair 2023) आयोजन किया जाएगा।

World Book Fair Entry details

इन लोगो को मिलेगी Free Entry:- 

  • school dress और ID card के साथ आने वाले बच्चों
  • आधार या वोटर Id के साथ आने वाले बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेगी free entry

इन लोगो को लगेगा Entry fees:-

  • Rs.10 Entry fees- इस मेले में बच्चों के लिए 10 रुपये का टिकट लगेगा
  • Rs.20 Entry fees- वयस्कों के लिए 20 रुपये टिकट लगेगा
  • Ticket – दिल्ली मेट्रो के चुनिंदा मेट्रो स्टेशनों पर एक दिन पहले से मेले के लिए टिकट मिलने लगेंगे।

Date- 25 फरवरी से 5 मार्च

Location – Pragati Maidan Halls 2 to 5 New Delhi, DL 110001 India

समय (Timing)– 11 am to 8 pm

प्रगति मैदान के न्यू हॉल में होगा World Book Fair

राष्ट्रीय पुस्तक न्यास के अधिकारियों के अनुसार इस बार का पुस्तक मेला (World Book Fair) प्रगति मैदान के हॉल नंबर 2, 3, 4 और 5 में आयोजित किया जाएगा।

पुस्तक मेला का थीम (World Book Fair theme) 

इस बार विश्व पुस्तक मेले की थीम आजादी का अमृत महोत्सव है। इस मेले में खास कर थीम पवेलियन में आजादी के गुमनाम नायकों पर आधारित करीब 200 पुस्तकों की प्रदर्शनी लगेगी।

दिल्ली विश्व पुस्तक मेले की खास बात

इस बार मेले में चिल्ड्रन कार्नर, आर्थर कार्नर, युवा कार्नर के साथ सांस्कृतिक व अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। यहाँ जी-20 सम्मेलन की झलक भी देखने को मिलेगी।

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.