भारत में रेलवे नई सेवाओं की अपग्रेड के लिए लगातार कार्य कर रहा है जिसमें मुख्य रुप से तेज स्पीड से चलने वाली ट्रेनों को ट्रैक पर उतारने की तैयारी है. वंदे भारत एक्सप्रेस को लगभग हर एक रूट पर बहाल करने की कोशिश रेलवे कर रही है तो वहीं बुलेट ट्रेन का महत्वकांक्षी परियोजना भी चलाया जा रहा है.

Delhi Varanais Bullet Train दिल्ली वाराणसी बुलेट ट्रेन रूट पर लगा Emergency Break, नही हो पाएगा 350 के रफ़्तार से सफ़र पुरा

दिल्ली बनारस बुलेट ट्रेन रुक गई.

बनारस से चलकर दिल्ली और दिल्ली से चलकर बनारस आने जाने वाली बुलेट ट्रेन परियोजना पर ब्रेक लग गया है. बताया जा रहा है कि बनारस से दिल्ली बनने वाली बुलेट ट्रेन रूट पर काफी मोड वाले रास्ते है जिसके वजह से 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन चलाना संभव नहीं हो पाएगा.

New Delhi: Survey Of Delhi-Varanasi Bullet Train Completed, Two More  Stations Will Be Built In These Districts

NH – 2 पर हैं बुलेट ट्रेन का रूट.

दिल्ली बनारस बुलेट ट्रेन रूट NH-2 के बगल से ले जाया जा रहा था लेकिन अब रेलवे बोर्ड के द्वारा किए गए नए अध्ययन से पता चला है कि इस नेशनल हाईवे में काफी मोड है और घुमाव है जिसके वजह से बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट को अभी फिलहाल के लिए रोक दिया गया है.

Delhi Varanasi High Speed Rail Corridor Map, India

महज ढाई से 3 घंटे में पूरा होता सफर.

अगर यह बुलेट ट्रेन पटरी पर दौड़ती तो दिल्ली बनारस का फार्म 3 घंटे में पूरा किया जाता जिससे दोनों शहरों के बीच में हर प्रकार की गतिविधियां बढ़ जाते.


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे hello@delhibreakings.com पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *