रेलवे ने यात्रियों को कई राहत दी है। इसी क्रम में दिल्ली-मथुरा रेलखंड पर 10 अगस्त से 6 नई ट्रेनें और सितंबर से 4 नई ट्रेनें चलाई जाएंगी। रेलवे के इस पहल से मथुरा, कोसी कलां और पलवल से रोजाना दिल्ली-गाजियाबाद सफर करने वाले यात्रियों के बीच खुशी की लहर है। बता दें कि 1 अगस्त को रेलवे ने एक नई ट्रेन पहले से संचालित की है। अब 6 नई ट्रेनों की घोषणा के बाद यात्रियों में उत्साह का माहौल है।

बता दें कि महामारी से पहले दिल्ली-गाजियाबाद और मथुरा के बीच प्रतिदिन 22 ट्रेनें 44 फेरे लगाती थी, जिससे मथुरा, पलवल और कोसीकलां से दिल्ली-गाजियाबाद सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को सुविधा रहती थी। मगर मार्च 2020 में लॉकडाउन में इन ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया गया था। हालांकि, यात्रियों की समस्या को देखते हुए रेलवे ने एक्सप्रेस ट्रेन और पांच ईएमयू चलाईं थी, जो इस रूट में प्रतिदिन 10 बार आना जाना करती है।

सात ईएमयू ट्रेनों के संचालन को मिली मंजूरी 

मगर इन ट्रेनों में हर दिन सफर करने वाले यात्रियों की भीड़ बहुत अधिक होने से लोग परेशान थे। भीड़ में यात्रियों के संक्रमित का डर भी बना रहता था। मथुरा-दिल्ली के बीच लोकल ट्रेनों का परिचालन शुरू करवाने के लिए कुछ महीने पहले दैनिक रेलयात्री संघ, फरीदाबाद और रेलवे पैसेंजर असोसिएशन, पलवल ने डिविजनल रेलवे मैनेजर को इस संदर्भ में ज्ञापन सौंपा था। इसी के मद्देनजर अगस्त में सात ईएमयू ट्रेनों का परिचालन शुरु करने का फैसला किया है। इसमें से एक ट्रेन 1 अगस्त को शुरु हो चुकी है, जबकि अन्य 6 ट्रेनें 10 अगस्त से चलाई जाएंगी।

10 अगस्त से इन ट्रेनों का होगा परिचालन

10 अगस्त से शुरु की जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट में (04968) गाजियाबाद-पलवल, (04911) पलवल-गाजियाबाद, (04965) पलवल-नई दिल्ली, (04966) नई दिल्ली-पलवल, (04960) शकूरबस्ती-बल्लभगढ़, (04915) बल्लभगढ़-शकूरबस्ती शामिल है। वहीं एक अगस्त से चलने वाली ट्रेन का नंबर 04914 दिल्ली-पलवल है। रेलवे पैसेंजर वेलफेयर असोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश चंद मंगला ने ट्रेन शुरू कराने के निर्णय पर डीआरएम डिंपी गर्ग का आभार व्यक्त किया है। इन ट्रेनों में महिला स्पेशल ट्रेन भी शामिल हैं, जिससे महिला यात्री भी खुश हैं।

सितंबर से चलेंगी ये 4 ट्रेन

रेलवे की ओर से सितंबर में 4 नई ट्रेन का परिचालन शुरु किया जाएगा। इनमें (049919) कोसी कलां-नई दिल्ली, (04916) नई दिल्ली-कोसी कलां, (04408) शकूरबस्ती-पलवल और (04421) पलवल-शकूरबस्ती के नाम शामिल हैं।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment