Delhi Scrap Units: दिल्ली में पुराने वाहनों के दिन अब और जल्दी से खत्म होने वाले हैं । 15 साल पुराने पेट्रोल वाहन और 10 साल पुराने डीजल वाहन दिल्ली एनसीआर में जल्द ही स्क्रैप यूनिट का हिस्सा बन जाएंगे.

 

भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार के दिन बयान जारी करते हुए कहा है कि वह देश के प्रत्येक जिले में कम से कम तीन पंजीकृत वाहन स्क्रेपिंग केंद्र खोलेंगे. दिल्ली में कुल मिलाकर ही 11 जिले हैं और जारी किए गए बयान के अनुसार पूरे दिल्ली में कम से कम 33 वाहन स्क्रैप यूनिट खोले जाएंगे.

 

Existing Delhi Scrap Units

अभी दिल्ली में दिल्ली सरकार के ट्रांसपोर्ट विभाग की वेबसाइट के अनुसार महज 4 पंजीकृत वाहन एस्क्रैप यूनिट है. जल्द ही इनकी संख्या बढ़ाकर कम से कम 33 कर दी जाएगी.

Existing Delhi Scrap Units
Existing Delhi Scrap Units

मुश्किल हो जाएगा पुराने वाहनों को रखना.

दिल्ली में पहले से ही टीम को तैनात कर दिया गया है जिसका कार्य पर पुराने और कबाड़ वाहनों को सड़कों पर से उठाकर स्क्रैप यूनिट तक पहुंचाना है. इसके लिए एजेंसी को काम दिया जा चुका है.

दिल्ली में पुराने वाहन के ऊपर घर घर ऐक्शन शुरू, टीम निकली कालोनियों में, आप भी अपना वाहन हटा ले जल्द

पूरे दिल्ली अब Electric गाड़ियाँ चलेगी Unlimited किलोमीटर, 2500 जगह का Access मिलेगा वाहन मालिकों को

पुराने वाहन मालिक निम्नलिखित उपाय कर सकते हैं.

  1. अगर आपकी गाड़ी पुरानी है तो आप इसको एनसीआर क्षेत्र से बाहर ले जाकर बिक्री कर सकते हैं.
  2. पुरानी गाड़ियों में इलेक्ट्रिक वाहन के किट लगाकर आप वाहन का इस्तेमाल कर सकते हैं.
  3. स्वेच्छा से स्क्रैच यूनिट को अपनी गाड़ी लेकर एक मूल्य वसूल सकते हैं और इसके साथ ही साथ नई गाड़ी खरीदने पर स्क्रैप यूनिट का सर्टिफिकेट दिखाकर आप गाड़ी के नए मूल्य में रियायत पा सकते हैं.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment