बच्चे अपनी परीक्षा को लेकर काफी चिंतित

दिल्ली में बढ़ते कोरोना के बीच बच्चे अपनी पढ़ाई और परीक्षा को लेकर काफी चिंतित हैं। हालांकि अभी सीबीएसई के द्वारा बोर्ड की परीक्षा को लेकर किसी तरह की डेटशीट जारी नहीं की गयी है।

कोई और अन्य विकल्प मौजूद नहीं

छात्रों को ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। बहुत सारे निजी स्कूलों ने 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा ऑनलाइन लेने का विचार कर रहे हैं। उनका यह भी कहना है कि छात्रों को परीक्षा देने में कोई परेशानी नहीं होगी क्यूंकि उन्हें ऑनलाइन पढ़ाया जा रहा है। मौजूदा स्तिथि को देखते हुए ऑनलाइन प्री बोर्ड लेने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचता है।

छात्रों को अभ्यास कराना आवश्यक

विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल मयूर विहार फेस 1 के प्रिंसिपल डा.सतवीर शर्मा के हवाले से कहा गया कि 4-4 अभिभावकों को स्कूल बुलाकर उन्हें सील लिफाफे में प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका देने का विचार किया जा रहा है। परीक्षा के दिन जूम एप के माध्यम से मॉनीटर किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बोर्ड के लिए छात्रों को अभ्यास कराना अनिवार्य है।

Leave a comment