दिल्ली में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों से अब हालात बेकाबू हो रहे हैं जिस कारण दिल्ली मेट्रो ने मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार पर रोक लगा दी। दिल्ली सरकार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने बताया कि सोमवार को येलो लाईन के समयपुर बदली मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों के लिए प्रवेश द्वार को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

 

01 12 2019 Metrorailnews 19805180 1 दिल्ली में इस मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार, नही चढ़ सकेंगे यात्री, कोरोना को लेकर लिया गया फ़ैसला

हालांकि कहीं से आ रहे यात्रियों के लिए समयपुर बदली मेट्रो स्टेशन के निकास द्वार खुले रहेंगे। कोरोना संक्रमण को दिल्ली में फैलने से रोकने लिए और सामाजिक दूरी को सुनिश्चित करने के लिए डीएमआरसी ने यह कदम उठाया है।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.