दिल्ली के रोहतक रोड के 3.6 किलोमीटर के लंबे कॉरिडोर में चार सिग्नल हैं ज्वालापुरी सिग्नल से ज्वाला हेरी सिग्नल तक महज 60 मीटर चौड़े इस रोड के कारण काफी जाम का सामना लोगों को करना पड़ता है.
दिल्ली सरकार के पीडब्ल्यूडी विभाग ने अब इस पर
- 2 वन वे फ्लाईओवर बनाने की मंजूरी दे दी है और
- इसके साथ ही 2 अंडर पार जिसमें केवल दो पहिया वाहन आवागमन करेंगे के साथ-साथ
- 3 स्लिप रोड भी बनाने का फैसला किया है.
- इसके साथ-साथ रेल ओवरब्रिज को और चौड़ा किया जाएगा और
- उसके सामनाअंतर 2 फुट ओवर ब्रिज बनाया जाएगा.
2020 में सुप्रीम कोर्ट की कमेटी के द्वारा बताए गए कंजेशन हॉटस्पॉट दिल्ली के पीरागढ़ी इंटरसेक्शन के पास में अलग फुटपाथ बनाया जाएगा जिस पर सामान्य लोग बिना मोटर वाले गाड़ियों को लेकर चल सकेंगे.
अभी मौजूदा समय में यह रोड कितना चौड़ा नहीं
है जिस पर हैवी ट्रैफिक को अकोमोडेट्स किया जा सके. यह इलाका एक और इंडस्ट्रियल एरिया जैसे कि उद्योग नगर, मुंडका और मंगोलपुरी है तो वही एक और रेजिडेंशियल एरिया पश्चिम विहार है. मात्र 3.6 किलोमीटर के लंबाई में इन सारे कॉरिडोर होने के वजह से चार जगह इंटरसेक्शन है जिसकी वजह से चार जगह सिग्नल दिए गए हैं और यह अक्सर जाम का कारण बना हुआ है.
पीरागढ़ी जंक्शन के पास पेडेस्ट्रियन मूवमेंट काफी ज्यादा है और लोगों के सड़क पर पार्किंग और कई प्रकार के बैंक्वेट हॉल होना यहां पर और जाम को बढ़ाते हैं.
पीडब्ल्यूडी के नए प्लान
के अनुसार जिन लोगों को सीधा बाहर निकलना है उन लोगों के लिए फ्लाईओवर का साधन होगा वहीं जिन लोगों को भीतर आना है वह बन रहे स्ट्रेस फ्री स्लिप रोड का उपयोग करेंगे. मंगोलपुरी और पंजाबी बाग के बीच स्लिप रोड का निर्माण किया जाएगा और इसके साथ ही नागलोई और विकास पुरी के बीच में भी स्लिप रोड के माध्यम से ही यातायात को चलाया जाएगा.
2 फ्लाईओवर मंदिर रोड रोहतक रोड इंटरसेक्शन पर बनाया जाएगा वही दो अंडर पास केवल दो पहिया वाहन चालकों के लिए ज्वाला हेरी ट्रैफिक सिग्नल के पास बनाया जाएगा.
दोनों फ्लाई ओवर कम से कम 600 मीटर लंबे और 20 मीटर चौड़े हैं और यह लक्ष्मी नारायण मंदिर रोड से होते हुए गुजरेगा. महामारी के वजह से इन प्रोजेक्ट में विलंब हुआ लेकिन अब इस प्रोजेक्ट पर फिर से काम शुरू करने के लिए सरकारी आदेश आ गए हैं आज जल्द ही दिल्ली के इन इलाकों में रहने वाले लोगों को बेहतर सुगम ट्रैफिक फ्री रास्ते उपलब्ध हो जाएंगे.