Delhi New School Cab Policy

Delhi New School Cab Policy: दिल्ली सरकार शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों की लगातार उन्नति के लिए विविध कदम उठा रही है जिसके चलते इस बार बच्चों के लिए यातायात की सुविधा को बड़े स्तर पर लागू करने के लिए दिल्ली सरकार जल्द ही प्राइवेट कारों को स्कूल वाहन के के रूप में चला सकती हैं। पीटीआई के अनुसार दिल्ली सरकार जहां पहले केवल नए वाहनों को स्कूली कैब में शामिल होने की अनुमति देती थी लेकिन योजना में बदलाव करते हुए अब पुरानी कारों और वाहनो को भी स्कूली केब में बदला जाएगा। ऐसे में स्कूल कैब में शामिल होने वाली पुरानी कारों को सुरक्षा और विभिन्न एलिजिबिलिटी टेस्ट से गुजरना होगा । इस नीति पर सरकार अन्य विभागों और सुरक्षा सलाहकारों से विचार-विमर्श कर रही हैं जिसके बाद यदि यह नीति सही पाई जाती हैं तो जल्द ही सरकार सार्वजनिक तौर पर इस नई नीति की आधिकारिक घोषणा कर देगी ।

सार्वजनिक वाहनों की बढ़ती मांग को लेकर लिया जाएगा फैसला

आजकल कई सारी सरकारी योजना और यात्रियों के यातायात के तौर पर सरकार नई नीतियां बनाती हैं जिसके लिए सार्वजनिक वाहनों की की मांग लगातार बढ़ती जा रही है जिसको लेकर नई नीति में सरकार पुरानी कारों को भी सार्वजनिक और व्यवसायिक तौर पर इस्तेमाल करने की अनुमति देने की प्लानिंग कर रही है । नई नीति के तहत इन कारों को विभिन्न सार्वजनिक वाहन जैसे स्कूल कैब, सरकारी परिवहन और सार्वजनिक टूरिज्म के रूप में विभिन्न शर्तों के आधार पर रखा जाएगा ।

दिल्ली सरकार ने बंद की थी यह नीति

2007 में लागू हुई स्कूल कैब नीति के दौरान 15 साल से कम पुराने वाहनों को विभिन्न सुरक्षा शर्तों के आधार पर स्कूली कैप में परिवर्तित करने के लिए एडवाइजरी जारी की थी जिसके पश्चात दिल्ली सरकार ने इसे सन 2015 में सुरक्षा कारणों में कमी के कारण के चलते बंद कर दिया था ।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment