दिल्ली सरकार ने एक सकरुलर जारी कर उत्तरी दिल्ली में मुकुंदपुर चौक के पास सड़क के 900 मीटर के सैंपल खंड के निर्माण को प्रशासनिक और अनुमान मंजूरी प्रदान कर दी है। मुकुंदपुर के पास का खंड उन नौ सैंपल (नमूना) हिस्सों में से एक है, जिन्हें दिल्ली सरकार की सड़कों की परियोजना के हिस्से के रूप में शहर में पुनर्विकसित किया जाना है।
सरकार की मिली मंज़ूरी.
सरकार की योजना के अनुसार दिल्ली भर में 540 किलोमीटर सड़कों को फिर से डिजाइन कर सुंदर बनाया जाना है। यह कार्य भी इसी परियोजना का हिस्सा है। लोक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने इसके लिए मंजूरी दे दी है। ऐसे में अब एमसीडी कालोनी से मुकुंदपुर चौक तक रोड नंबर 51 के 900 मीटर के सैंपल खंड का सुंदरीकरण जल्द शुरू होगा।
रोहतक रोड भी जल्द होगा नया.
विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार ने नमूना खंड के पुनर्विकास के लिए 19.52 करोड़ रुपये के अनुमान को मंजूरी दी है। पिछले हफ्ते सरकार ने पश्चिमी दिल्ली में टीकरी सीमा के पास रोहतक रोड (एनएच -10) पर 675 मीटर नमूना खंड और पूर्वी दिल्ली में वजीराबाद रोड के 550 मीटर के खंड के लिए अनुमान और प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की थी।
आधुनिक होगा सड़क.
इस परियोजना में सड़क को मजबूत करना, इसकी सुंदरता को बढ़ाना और सड़क के किनारे बेंच, सजावटी रोशनी व पानी के एटीएम जैसी सुविधाएं शुरू करना शामिल है। इस खंड को पैदल चलने वालों व साइकिल चालकों के लिए भी अनुकूल बनाया जाएगा। दिल्ली के हर छोटे बड़े इलाक़े में लोगों को सहूलियत मिलेगा.