दिल्ली NCR में कोरोना को लेकर अलर्ट जारी:
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए नोएडा और गाजियाबाद के स्वास्थ्य अधिकारी सतर्क हो गए हैं। अधिकारियों ने दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की ट्रेसिंग तेज कर दी है ताकि दोनों जिलों में दोबारा कोरोना संक्रमितों की संख्या न बढ़े।
NOIDA में एकदम होगी शख़्ति:
शनिवार को नोएडा में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए थे, जो 11 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा है। दिसंबर में जब कोरोना के मामले नीचे जाने लगे तो अधिकारियों ने राहत की सांस ली। फरवरी तक संक्रमण सिंगल डिजिट में ही रहा। हालांकि जब मार्च शुरू हुआ तो मामलों में तेजी देखी जाने लगी। हालांकि रविवार को सिर्फ तीन लोग ही नोएडा में संक्रमित मिले लेकिन अधिकारी किसी ढिलाई के मूड में नहीं हैं।
गाजियाबाद में बॉर्डर पर हैं फ़ोकस पर रोक नही:
अधिकारियों की यह सतर्कता इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि पड़ोसी राज्यों जैसे दिल्ली में बीते चार दिन से 400 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और गाजियाबाद में भी संक्रमण में तेजी आई है। हालांकि अधिकारियों ने ये साफ कर दिया है कि वह बॉर्डर पर आवागमन पर रोक के लिए अभी नहीं सोच रहे हैं।