Delhi NCR EV Expo: दिल्ली NCR के इंडिया एक्सपो मार्ट में चल रहे इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) एक्सपो में देश-विदेश के प्रदर्शक हिस्सा ले रहे हैं। एक्सपो में उतारे गए इलेक्ट्रिक व्हीकल में दर्शकों की सुविधाओं का ध्यान रखा गया है। व्हीकल लोगों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं। महिला वर्ग का रुझान इलेक्ट्रिक स्कूटी व पुरुष वर्ग का रुझान मोटरसाइकिल पर अधिक दिखा।

 

  • प्रदर्शकों ने चार्जिंग मशीन भी उतारी है।
  • एक्सपो में इलेक्ट्रिक व्हीकल के 100 से अधिक माडल उतारे गए हैं।

 

1 चार्ज में 200 KM सफ़र

वाहन को आकर्षक बनाने के लिए सुंदर लाइट, आकर्षक रंग, चौड़ी सीट के नीचे पर्याप्त सामान रखने सहित अन्य सुविधाएं दी गई हैं। पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक व्हीकल का बाजार दिन-प्रतिदिन तेजी से बढ़ रहा है। कंपनियों के द्वारा जिन वाहनों को उतारा गया है, एक बार फुल चार्ज होने पर वह लगभग 200 किलोमीटर तक का सफर तय करेंगे। ग्राहकों को रास्ते में चार्जिंग की सुविधा देने के लिए जगह जगह चार्जिंग स्टेशन खोलने की भी तैयारी है।

 

मात्र 10 मिनट EV चार्ज करने वाली मशीन लॉंच

इसे देखते हुए ईवी एक्सपो में कंपनियों ने चार्जिंग मशीन भी उतारी है। बिलिक्ट्रिक मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर एसोसिएट बिजनेस डेवलपमेंट आकाश जैन ने बताया कि कंपनी ने अलगअलग क्षमता की तीन चार्जिंग मशीन उतारी है। इसकी कीमत आठ लाख, पांच लाख व चालीस हजार रुपये है।

 

अब मात्र लगेगा 10 मिनट

आठ व पांच लाख वाली मशीन से पांच से दस मिनट में इलेक्ट्रिक वाहन चार्ज हो जाएंगे। चालीस हजार रुपये वाली मशीन से वाहन चार्ज होने में छह से सात घंटे लगेंगे। लोगों के द्वारा इन मशीनों को खूब पसंद किया जा रहा है। बहुत से लोग चार्जिंग स्टेशन बनाने के लिए मशीनों का आर्डर दे रहे हैं। बड़ी संख्या में सोसायटी पदाधिकारी वहां पर रहने वाले लोगों को सुविधा देने के लिए मशीन खरीद रहे हैं।

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment