Delhi Metro के स्मार्ट कार्ड को एयरटेल पेमेंट्स बैंक से भी कर सकेंगे रिचार्ज-
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) के तरफ़ से दिल्लीवालों को एक और सुविधा मिली हैं, अब मेट्रो यात्री दिल्ली मेट्रो के स्मार्ट कार्ड रिचार्ज को एयरटेल पेमेंट्स बैंक (Airtel Payments Bank) से भी कर सकते हैं।DMRC ने यह अहम कदम डिजिटल इंडिया और वित्तीय समावेशन के लिहाज से उठाया है।
DMRC के स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज लिए बढ़िया सुविधा
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) और एयरटेल पेमेंट्स बैंक की इस साझेदारी से दिल्ली मेट्रो के यात्रियों के लिए सहूलियतें बढ़ जाएंगी।DMRC के अनुसार यात्री अब कार्ड को मोबाइल फोन के जरिये रिचार्ज करने के लिए एक और विश्वसनीय विकल्प का इस्तेमाल कर सकेंगे और यह पूरी तरह से सुरक्षित होगा। यात्रियों को इस सुविधा से पहले काउंटर और वेंडिंग मशीन से स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने की सुविधा थी।
DMRC ने स्मार्ट कार्ड के रिचार्ज के लिए टीवीएम और दूसरे बैंकों के साथ मेट्रो कॉम्बो कार्ड की शुरुआत, स्टेशनों पर क्रेडिट/डेबिट कार्ड लेनदेन की सुविधा,dmrcsmartcard.com का उपयोग कर नेट बैंकिंग कर सकते हैं।
मेट्रो यात्री 3 चरणों में एयरटेल पेमेंट्स बैंक से कर सकेंगे रिचार्ज
_मोबाइल पर Airtel Thanks App के बैंक सेक्शन में मेट्रो रिचार्ज आइकन चुनें
_DMRC स्मार्ट कार्ड नंबर डाले, रिचार्ज राशि का भुगतान करें
_फिर मेट्रो स्टेशन पर एड वैल्यू मशीन पर स्मार्ट कार्ड को top up करें
The top up(recharge) facility of Delhi Metro’s Smart Cards will now be possible through Airtel Payments Bank. This new initiative is focused on contributing to the Government’s vision of Digital India & Financial Inclusion by taking digital transaction services to every Indian.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) January 29, 2023