भारत की आजादी का अमृत महोत्सव के तहत दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) द्वारा एक विशेष मेट्रो ट्रेन चलाई गई है। मंगलवार सुबह यमुना बैंक मेट्रो स्टेशन से इस विशेष ट्रेन का डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक मंगू सिंह ने उद्घाटन किया। उद्घाटन के तुरंत बाद इस ट्रेन को यात्री सेवा के लिए रवाना किया गया।
As part of the ongoing Azadi Ka Amrit Mahotsav celebrations, a Metro train has been exclusively wrapped & decorated with collage of photographs & slogans depicting India's glorious history.
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) January 25, 2022
Here's a short video showing the creation.#AmritMahotsav #DelhiMetro pic.twitter.com/ZQBxcgpSOA
आठ कोच वाली इस विशेष ट्रेन के बाहरी हिस्से को आत्मनिर्भर भारत की भावना उल्लेख करते हुए भारतीयों के गौरवपूर्ण इतिहास, संस्कृति और उपलब्धियों को दर्शाने वाली तस्वीरों और नारों से सजाया गया है। डीएमआरसी के अधिकारियों का कहना है कि आजादी के अमृत महोत्सव मनाने के क्रम में पिछले वर्ष से कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।
पिछले वर्ष जुलाई में वायलेट लाइन के लाल किला मेट्रो स्टेशन पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। उन्होंने कहा कि प्रमुख मेट्रो स्टेशनों पर डिस्पले पैनल, डिजिटल स्क्रीन के माध्यम से भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन की प्रमुख घटनाओं, प्रसिद्ध नेताओं के प्रेरणात्मक कथन, विभिन्न क्षेत्रों और देश के विकास की जानकारी दी जा रही है। कई तरह की प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जा रही हैं।