दिल्ली लखनऊ रूट के लिए तोहफ़ा.

यात्रियों की बढ़ रही भीड़ को देखते हुए नई दिल्ली से लखनऊ के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (Tejas Express) को सप्ताह में चार दिन की जगह छह दिन चलाने का फैसला लिया गया है। इससे आने वाले समय में त्‍यौहारों के मौसम में यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।

महँगा हैं शताब्दी से भी किराया

भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आइआरसीटीसी) द्वारा संचालित तेजस एक्सप्रेस का किराया शताब्दी से ज्यादा है। पिछले दिनों यात्रियों की कमी के कारण इसे छह से चार दिनों के लिए चलाने का फैसला किया गया था। अब चूंकि यात्रियों की भीड़ बढ़ने लगी है और लखनऊ जाने वाली ट्रेनों में यात्रियों को कंफर्म टिकट मिलने में परेशानी हो रही है। इसे देखते हुए तत्काल प्रभाव से इसे छह दिन चलाने का आदेश जारी कर दिया गया है।

देश भर में मात्र 8 हैं तेजस ट्रेन

मालूम हो कि भारत में इस वक्‍त तेजस की आठ ट्रेनें चलती हैं। इसकी शुरुआत भारतीय रेलवे की सब्सिडियरी कंपनी आइआरसीटीसी ने की है। तेजस की एक ट्रेन नई दिल्‍ली से लखनऊ के लिए चलती है, दूसरी लखनऊ से नई दिल्‍ली के लिए चलती है, तीसरी तेजस मुंबई छत्रपति महाराज टर्मिनस से करमली के लिए चलती है, चौथी करमली से मुंबई तक आती है, पांचवीं चेन्‍नई एग्‍मोर से मदुरै के बीच चलती है, छठवीं मदुरै से चेन्‍नई एग्‍मोर स्‍टेशन तक का रास्‍ता तय करती है, सातवीं तेजस अहमदाबाद से मुंबई और आठवीं मुंबई से अहमदाबाद के बीच दौड़ती है।

तेजस एक्‍सप्रेस की खूबियां

  1. ट्रेन में एग्‍जीक्‍यूटिव और चेयर क्‍लास श्रेणी की बोगियां हैं।
  2. इसमें यात्रियों को वाइफाइ की सुविधा मुहैया कराई जाती है ।
  3. इसके अलावा हर सीट पर एलसीडी स्‍क्रीन लगे होते हैं.
  4. यात्रियों को अच्‍छा खाना मिलता है.
  5.  सीसीटीवी कैमरों से यात्रियों की सुरक्षा का भी इसमें पूरा ख्‍याल रखा जाता है।
  6. इसके साथ ही साथ  हर डिब्बे में चाय व कॉफी की वेंडिंग मशीन भी लगी है।

 

मात्र मंगलवार को नही चलेगी ट्रेन

सिर्फ मंगलवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी। 24 अक्टूबर को दिवाली के दिन यह नहीं चलेगी। इस कारण 25 अक्टूबर (मंगलवार) को इसे चलाने का फैसला किया गया है। इसी के साथ आज (गुरुवार) नई दिल्ली-गया महाबोधि एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

जानिए ट्रेन का रूट स्टाप और टिकट की जानकारी.

 

किराए की बात करे तो दिल्ली लखनऊ तेजस का किराया:

CC/GN चेयर कार TQ तत्काल कोटा
₹ 1295 ₹ 1470
EC/GN Economy क्लास
₹ 2460

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment