सरोजनी मार्केट को मिला स्वच्छता के क्षेत्र में तीसरा स्थान

New Delhi: नई दिल्ली के सबसे बेस्ट बाजारों में शामिल सरोजिनी मार्केट को इस बार नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने स्वच्छता के क्षेत्र में तीसरा स्थान दिया जिसके बाद सरोजनी मार्केट मैं बचे दुकानदार और आमजन सरकार द्वारा सम्मानित करने पर काफी खुश नजर आए । दरअसल आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सरोजनी मार्केट में पिछले कुछ दिनों स्वच्छता को लेकर नए नए निर्देश जारी किए जा रहे थे जिस पर अमल करते हुए निवासियों ने सरोजनी मार्केट को नियमित तौर पर स्वच्छ रखा । बाजारों को स्वच्छता की रेटिंग करने के दौरान अधिकारियों को सरोजनी मार्केट में स्वच्छता दिखी जहां दुकानदारों ने एकजुट होकर पिछले दिनों सफाई के नए कार्यक्रम आयोजित किए थे ।

पत्र के साथ मिली 3000 की सहायता राशि

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने सरोजनी मार्केट को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति पत्र और ₹3000 की सहायता राशि प्रदान की जिसके बाद बाजार में बसे लोग स्वच्छता के प्रति और भी सजग हो चुके हैं। ऐसे में आने वाले दिनों मैं निवासियों ने सरोजिनी मार्केट को स्वच्छता में अव्वल नंबर पर लाने की बात कही ।

मार्केट का बन रहा दबदबा

सरोजनी मार्केट को धीरे-धीरे नई दिल्ली में नई पहचान मिल रही है जहां अब स्वच्छता की श्रेणी में तीसरे स्थान पर आने के बाद लोगों को यह और भी पसंद आएगा। जहां यह बाजार कपड़ों और फैशन वाली अन्य चीजों के लिए जाना जाता है जिसने दूर-दूर से लोग खरीदारी करने के लिए आते हैं। साथ ही इसके पास मेट्रो गुलाबी लाइन का एक मेन स्टेशन है जिसकी वजह से व्यक्तियों को यातायात और यहां पहुंचने में आसानी मिलती हैं।

मध्य प्रदेश से पेशेवर लेख लेखक, खबरो का भंडार लेते हुए सटीक रीसर्च के साथ हाजिर.

Leave a comment