दिल्ली लाहौर बस सेवा को फिर से शुरू करने पर अब तक कोई चर्चा नहीं हुई है, डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) ने एक आरटीआइ के जवाब में यह जानकारी दी है। इस सेवा को 12 अगस्त, 2020 को रोक दिया गया था।

 

अभी दिल्ली – लाहौर बस सेवा दो साल से अधिक समय से निलंबित है।

जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद करने के मद्देनजर इसे बंद करने के पाकिस्तान के फैसले के बाद अपनी अंतरराष्ट्रीय सेवा रद कर दी थी। आठ अगस्त को एक आरटीआइ के जवाब में दिल्ली सरकार के अधीन आने वाली डीटीसी ने कहा कि विदेश मंत्रालय ने दिल्ली परिवहन निगम के साथ दिल्ली- लाहौर बस सेवा के निलंबन के बाद इसे फिर से शुरू करने के लिए कोई चर्चा नहीं की है।

DTC suspends Sada-e-Sarhad bus between Delhi-Lahore

सप्ताह में 3 दिन चलेंगी बस

डीटीसी ने यह भी कहा कि दिल्ली – लाहौर सेवा के निलंबन के बाद निजी बस आपरेटरों को कोई भुगतान नहीं किया गया था। दिल्ली – लाहौर बस सेवा फरवरी 1999 में शुरू की गई थी, लेकिन 2001 के संसद हमले के बाद इसे निलंबित कर दिया गया था। इसे जुलाई 2003 में फिर से शुरू किया गया था। बसें सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलती थीं।

 

फिर से शुरू होगी सेवा

जल्द ही इसे फिर से शुरू करने की तैयारी की जाने वाले हैं और दोनो देशों के बीच यह सेवा 2022 के अंत तक शुरू की जाएगी. बसे अभी भी पहले के जैसे सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को मिलेंगी.

 

3. Fare:

12 Years & above Rs.2400/-
Above 2 years but below 12 years Rs.1500/-
Up to 2 years (No entitlement of seat) Free

 

13.  Departure Time:

Delhi (Dr. Ambedkar Terminal,   Delhi  Gate) 6:00 AM IST
Lahore (66, Gulberg – III) 6:00 AM PST

 

 

OFFICIAL WEBSITE: http://dtc.delhi.gov.in/delhi-lahore-bus-service  पर आप और ज़्यादा जानकारी ले सकते हैं.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment