दिल्ली-NCR में ‘’निवारण दादी’’ अभियान की हुई शुरूआत, Earth Day पर दिखेगा दिल्ली साफ

दिल्ली-NCR में शनिवार से ‘’निवारण दादी’’ अभियान की शुरूआत की गई है जिससे दिल्ली की धरती पृथ्वी दिवस (Earth Day) के दिन साफ स्वच्छ दिखेगी।

दिल्ली-NCR में इसके लिए एलजी वीके सक्सेना ने ‘’प्लास्टिक को हराने के लिए 100 दिन’’ अभियान की शुरुआत की है। उन्होंने शनिवार को इस अभियान को सराय काले खां स्थित बांसेरा पार्क से हरी झंडी दिखाई हैं। साथ ही इस अभियान के कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को उनके दैनिक जीवन में प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करने का शपथ भी दिलाया गया और अभियान के शुभंकर ‘’निवारण दादी’’ का अनावरण किया है।

एलजी के अनुसार दिल्ली में प्लास्टिक के दुष्प्रभावों पर चर्चा करने की कोई आवश्यकता नहीं है इसके दुष्प्रभाव तो सभी जानते हैं। उनका कहना हैं कि दिल्ली को प्लास्टिक मुक्त बनाने का बीड़ा आरडब्ल्यूए और मार्केट एसोसिएशन के लोगों ने उठाया है और निश्चित ही हम सब इस प्रयास में सफल होंगे।

प्लास्टिक जलभराव के समस्या का है मुख्य कारण

हर साल दिल्लीवालों को जलभराव की समस्या का सामना करना पड़ता है जिसके लिए प्लास्टिक भी मुख्य कारण है। उन्होंने इस अभियान में आरडब्ल्यूए और मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन को जुड़ने का आह्वान किया हैं। दिल्ली में फिल्हाल निगम ने 120 कॉलोनियां और ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी को जीरो वेस्ट कॉलोनी घोषित किया है।

दिल्ली में प्लास्टिक का थैला लेना करे बंद : एलजी

उपराज्यपाल ने कहा कि वह दिल्ली को एक खूबसूरत शहर बनाना चाहते हैं और इसके लिए वो अधिक से अधिक प्रयास कर रहे हैं। दिल्ली का कूड़े का पहाड़ भी कम हो रहा हैं।

‘’प्लास्टिक को हराने के लिए 100 दिन’’ तक चलेगा अभियान 

इन 100 दिनों के भीतर दिल्ली में निगम रणनीतिक तरीके से बाजार, पार्क, होटल, बैंक्वेट को प्लास्टिक मुक्त क्षेत्र बनाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।

दिल्ली-NCR के हर दुकान, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, कारखाने, का निरीक्षण कर इन क्षेत्रों में एसयूपी मुक्त क्षेत्र की घोषणा के स्टिकर लगाए जाएंगे। दिल्ली के पार्कों में प्लास्टिक अपशिष्ट से बने गए नेम बोर्ड का इस्तेमाल किया जाएगा। होटल, भोजनालयों और रेस्तरां में सिंगल यूज प्लास्टिक कटलरी का उपयोग न हो इसके लिए एमसीडी का जनस्वास्थ्य विभाग लाइसेंस की शर्तों में संशोधन करेगा और मॉल की व्यापक मैपिंग की जाएगी। साथ ही स्कूलों और विश्वविद्यालयों को भी एसयूपी मुक्त बनाने का लक्ष्य बनाया गया हैं ।

 

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment