राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली-एनसीआर और हरियाणा के 14 जिलों में दस से पंद्रह साल पुराने वाहनों की अब खैर नहीं है। जल्द ही ऐसे वाहनों को रजिस्टे्रशन के आधार पर पहचान करने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। इस प्रक्रिया के आंरभ होते ही अब सडक़ों के साथ साथ ऐसे कंडम वाहनों को घरों से भी उठाने की कार्रवाई की जा सकती है। इसके लिए दिल्ली और हरियाणा सरकार ने अपने स्तर पर योजना को शुरू करने का खाका तैयार कर लिया है।

 

यातायात पुलिस के हवाले कर दें वाहन

माना जा रहा है कि या तो लोग अपने कंडम वाहन खुद ही यातायात पुलिस के हवाले कर दें, नहीं तो उन्हें जब्त करने के लिए घरों पर तलाशी अभियान चलाया जाएगा। दिल्ली सरकार का कहना है कि ऐसे वाहन सीधे कबाडख़ाने में भेजे जाएंगे और अधिकृत कबाड़ी उन वाहनों की निर्धारित कीमत चुकाएगा। यदि लोग प्रदूषण बढ़ाने के लिए ऐसे वाहनों का लगातार प्रयोग करते रहे तो फिर उन्हें घरों से जब्त करने का अभियान शुरू किया जाएगा।

Car Toeing Delhi दिल्ली + हरियाणा दोनो जगह से घर से पुराने वाहन उठाने के आदेश, 1900 पुराने गाड़ियाँ ज़ब्त

मूल्य तय करेंगे कबाड़ी

परिवहन विभाग ने अपने पैनल में शामिल कबाड़ कारोबारियों से पुराने वाहनों के लिए उचित बाजार मूल्य तय करने को कहा है। इन वाहनों को कबाड़ के लिए जब्त किया जा रहा है। इस महीने की शुरुआत में विभाग ने अपने प्रवर्तन बल को 15 साल से अधिक पुराने पेट्रोल व डीजल के वाहनों को कबाड़ में देने के लिए मानक परिचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। उसके अनुसार शहर की सड़कों पर अपनी उम्र पूरी कर चुके वाहनों को हटाने के लिए उन्हें कबाड़ में दिया जा रहा है।

 

1,900 पुराने वाहन को जब्त

अधिकारियों ने बताया कि परिवहन विभाग की प्रवर्तन टीम और दिल्ली यातायात पुलिस ने 17 नवंबर से दिसंबर के पहले सप्ताह तक करीब 1,900 पुराने वाहनों को जब्त किया है। आदेश में कहा गया कि दो पहिया, तीन पहिया, चार पहिया, हल्के और भारी वाहन सहित सभी श्रेणियों के पुराने वाहनों पर राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) का निर्देश लागू है। एसओपी में कहा गया कि प्रवर्तन टीम द्वारा जब्त ऐसे वाहनों को परिवहन विभाग द्वारा अधिकृत कबाड़ कारोबारियों को दिया जाएगा।

Delhi Old Cars Being Toed दिल्ली + हरियाणा दोनो जगह से घर से पुराने वाहन उठाने के आदेश, 1900 पुराने गाड़ियाँ ज़ब्त

भुगतान सीधा वाहन मालिक को करेगा

कबाड़ कारोबारी वाहन को जब्ती के स्थान से कबाड़ इकाई तक लेकर जाएगा। अधिकृत कारोबारी कबाड़ घोषित वाहन का उचित बाजार मूल्य तय कर उसका भुगतान सीधा वाहन मालिक को करेगा। अगर ऐसे जब्त वाहन को लेकर कोई विवाद पैदा होता है तो प्रवर्तन टीम इस विवाद में नहीं पड़ेगी और मदद के लिए स्थानीय पुलिस से संपर्क करेगी।

 

ऐसे जब्त होंगे वाहन

इतना ही नहीं गाड़ियों के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर जो गाड़ियां पहले से ही अपनी इस समय अवधि पूरा कर चुकी हैं और अगर वह दिल्ली में ही रजिस्टर्ड हैं तो रजिस्टर्ड पते पर जाकर गाड़ियों को भी जब्त करने के लिए पुलिस प्रशासन नया अभियान शुरू कर रहा है । जिसके तहत घर से गाड़ियां जब्त कर के सीधा एस्क्रैप हाउस ले जाया जाएगा और गाड़ियों को स्क्रैप किया जाएगा और इसके लिए पूरे दिल्ली में कैंपेंन किया जाएगा।


📰 Latest News For You. 👇

Something went wrong. Please refresh the page and/or try again.

कुछ तो अभी भी कर रहा हूँ आप लोगो के लिये ख़ैर आप email पर लिख भेजिए मुझे [email protected] पर

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *