दिल्ली के सरकारी स्कूल बनेंगे अब world के बेस्ट स्कूल – CM अरविंद केजरीवाल

दिल्ली में रविवार को त्यागराज स्टेडियम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों से संवाद के मौके पर कहा की दिल्ली की शिक्षा क्रांति की वजह से टेंट वाले स्कूल अब टैलेंट वाले बन गए हैं। हाल ही में दिल्ली के सरकारी स्कूलों के शिक्षक और प्रधानाध्यापक सिंगापुर, फिनलैंड और कैंब्रिज से ट्रेनिंग लेके आए हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में पहली बार सरकारी स्कूलों के शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों को विदेशों में ट्रेनिंग दिलवाने की कोशिश की जा रही है।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा की अगर आजादी के बाद ही यह योजना बनी होती तो अभी तक देश से गरीबी दूर हो गई होती। राजधानी दिल्ली के मुख्यमंत्री के अनुसार जब हम बच्चों को अच्छी शिक्षा देंगे, तभी भारत आगे बढ़ेगा।

राजधानी दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल के अनुसार दिल्ली के सरकारी स्कूलों में शानदार इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ शिक्षकों की ट्रेनिंग से स्कूल का माहौल बदल गया हैं और नतीजे काफी अच्छे आने लगे हैं। उन्होंने कहा की दिल्ली के शिक्षा क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव हुआ हैं यह बात तो आलोचक भी मानते हैं।

दिल्ली सरकार पहले चाहती थी कि दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों से बेहतर सरकारी स्कूल बने, वो बन गए और अब हम चाहते है कि सरकारी स्कूल विश्व के स्कूलों से बेहतर बने।

शिक्षकों का अनुभव सुन एलजी को भी गर्व होता

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर एलजी भी दिल्ली के सरकारी स्कूल के शिक्षकों का अनुभवों को सुनते तो उन्हें भी हम पर गर्व होता। उन्हें शिक्षकों के अनुभवों की वीडियो जरूर भेजूंगा और उम्मीद करता हु कि इसके बाद वो फिनलैंड की फाइल नहीं रोकेंगे।

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल [email protected] पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.

Leave a comment