10 मार्च 2021 बुधवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने के भाव में तेजी आई। सोना बुधवार को 122 रुपये की भाव मे तेजी के साथ 44,286 रुपये प्रति दस ग्राम रेट पर पहुंच गया। यह जानकारी एचडीएफसी सिक्यूरिटीज द्वारा दी गई। इससे पहले सोना कारोबारी सत्र में 44,174 रुपये प्रति 10 ग्राम पर फिक्स हुआ था। सोने का भाव अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बुधवार को घटकर 1,711 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया हैं।

Images 44 2 दिल्ली में सोना 44 हज़ार पर रुका, सरकार ने नया नियम पेश किया, अब सभी सरकारी बैंक में होगा Monetisation

जानिए दिल्ली में चांदी के दाम

दिल्ली में चांदी के कीमतों में भी तेजी रही। दिल्ली के सर्राफा बाजार में 126 रुपये की मामूली बढ़त के साथ चांदी के दाम 66,110 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गए हैं। अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में चांदी 25.78 डॉलर प्रति औंस पर बिकी और इसी के साथ चांदी का भाव जस का तस रहा।

सोने को लेकर सरकार लाएगी नया नियम

अगर आप अपने घर में रखते हैं ज्यादा सोना, तो यह खबर आपके लिए हैं बहुत जरूरी है। घर में सोना रखने के नियमों में सरकार जल्द ही करेगी बड़ा बदलाव। गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम में सरकार बड़ा बदलाव करने जा रही है। इस स्कीम में सभी सरकारी बैकों को शामिल करने पर विचार किया जा रहा है।

 

GMS स्कीम कम से कम 50% ब्रांच के बैंक को मिलेगी

हर बैंक की कम से कम 50% ब्रांच में सरकार गोल्ड मोनेटाइजेशन स्कीम के तहत ग्रहाकों को सर्विस देने के लिए अनिवार्य कर सकती है। ज्वेलर्स को भी इस स्कीम के तहत गोल्ड डिपॉजिट लेने का अधिकार मिल सकता है। बैंक ज्वेलर्स इस स्कीम के जरिए गोल्ड डिपॉजिट ले पाएंगे। नए बदलावों के तहत ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस स्कीम से जोड़ने की कोशिश की जा रही हैं।

 

 

 

 

 

Shikha DelhiBreakings टीम के साथ शुरुआती दिनों से हैं. 2018 से शिखा पोर्टल में कार्यरत हैं. दिल्ली - NCR में रहने वाली शिखा रोज़ लोकल और हेल्पफुल खबरें आपके लिए लाती हैं. आप ईमेल hello@delhibreakings.com पर इन्हें कर सकते हैं. Subject में Shikha मेंशन करना ना भूले.